Vietnam Tragedy: वियतनाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जब अचानक आए तूफान के कारण पर्यटकों से भरी एक नौका पलट गई. इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई. नौका में 48 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, जो इस पर्यटन स्थल की यात्रा पर गए थे.
तेज हवाओं ने पलटाई नाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के बाद बचावकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को बचाया. वे हादसे के स्थान से मृतकों के शव भी लेकर आए. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण यह दुर्घटना हुई. बचाए गए लोगों में एक 14 साल का लड़का भी शामिल था, जिसे चार घंटे बाद, पलटी हुई नाव के अंदर से निकाला गया.
हनोई से आए थे पर्यटक
रिपोर्ट के अनुसार, जिन पर्यटकों का इस हादसे में निधन हुआ, उनमें से अधिकांश वियतनाम की राजधानी हनोई से आए थे. इनमें करीब 20 बच्चे भी थे. खबरों में यह भी बताया गया कि एक तूफान इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है और अगले हफ्ते यह वियतनाम के उत्तरी हिस्से, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकरा सकता है.
रेस्क्यू ऑपरेशन और लापता लोग
रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों को बचाया है, हालांकि पहले यह संख्या 12 बताई गई थी. बाद में यह आंकड़ा संशोधित कर 11 किया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 23 लोग अब भी लापता हैं. हादसे के बाद सभी मृतकों के शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिए गए हैं.
तूफान की चेतावनी जारी
वियतनाम के मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में आने वाले तूफान ‘विफा’ को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह यह तूफान उत्तरी वियतनाम के तट से टकरा सकता है, जिसमें हा लॉन्ग बे भी शामिल है. अधिकारियों ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. यह घटना वियतनाम में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है, और सरकार से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ें: Netanyahu Appologies: गाजा में गिरजाघर पर हमला बन गया अंतरराष्ट्रीय विवाद, नेतन्याहू ने मांगी माफी
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
