Ukraine and Russia War: युद्ध की आग अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही. यूक्रेन ने अब रूस के भीतर तक हमला कर यह संकेत दे दिया है कि जवाब अब रूसी धरती पर भी मिलेगा. शनिवार को यूक्रेनी फोर्सेज ने रूस के कई रणनीतिक और औद्योगिक ठिकानों को निशाना बनाकर एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया.
रियाज़ान की तेल रिफाइनरी में लगी आग
यूक्रेन की मानवरहित प्रणाली बलों (Unmanned Systems Forces) ने टेलीग्राम के ज़रिए एक बयान में जानकारी दी कि उन्होंने मॉस्को से करीब 180 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाज़ान ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया. हमले के बाद रिफाइनरी परिसर में आग लग गई. इसके अलावा, यूक्रेन ने वोरोनिश क्षेत्र की अन्नानेफ्टेप्रोडक्ट नामक एक तेल भंडारण यूनिट को भी निशाना बनाया, जो यूक्रेनी सीमा के नज़दीक स्थित है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि हमला किस हथियार से किया गया, लेकिन यूएसएफ की लंबी दूरी के ड्रोन और तकनीकी क्षमता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन ड्रोन के ज़रिए ही अंजाम दिया गया.
मिलिट्री बेस और इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री भी बनीं टारगेट
यूक्रेनी खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) ने कहा कि उनके ड्रोन ने रूस के प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क सैन्य एयरबेस पर भी हमला किया है. यह वही एयरबेस है जहां से रूस अक्सर यूक्रेन के खिलाफ लंबी दूरी के ड्रोन भेजता रहा है. इसके अलावा, रूस के पेंज़ा क्षेत्र की एक फैक्ट्री, जो सैन्य उपयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है, उसे भी एसबीयू के ड्रोन ने सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. यूक्रेन का दावा है कि इन हमलों से रूस के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल सिस्टम को गंभीर क्षति पहुंची है.
रूस में नागरिकों की मौत, 112 ड्रोन मार गिराए
दूसरी तरफ, रूस का दावा है कि उसने शनिवार को हुए हमलों में यूक्रेन के 112 ड्रोन मार गिराए. रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ये ड्रोन आठ विभिन्न क्षेत्रों और क्रीमिया में देखे गए थे.
रोस्तोव क्षेत्र में एक ड्रोन गिरने से एक नागरिक की मौत हो गई.
पेंज़ा में एक व्यापारिक परिसर पर हुए हमले में एक महिला की जान चली गई और दो लोग घायल हुए. समारा क्षेत्र में एक इमारत पर ड्रोन गिरने से आग लग गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.
रूस ने भी किया पलटवार, यूक्रेन पर 53 ड्रोन दागे
यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि शनिवार रात रूस ने यूक्रेन पर 53 ड्रोन से हमला किया, जिनमें से 45 ड्रोन को मार गिराया गया. यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने जानकारी दी कि रातभर चले हमलों में कुल 11 नागरिक घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: China Aircraft Carrier Fujian: समुद्री शक्ति का प्रदर्शन, दुनिया को दिखाई अपनी सबसे उन्नत वॉरशिप ‘फ़ुज़ियान’ की झलक
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए