Trump Tariff on Cannada: अमेरिका और कनाडा के व्यापारिक संबंधों में एक और दरार आ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा से आयात होने वाले सामान पर 35 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. ट्रंप ने इसे कनाडा की नीतियों के खिलाफ कड़ा जवाब बताया है.
“अब पुराने नियम नहीं चलेंगे” (Trump Tariff on Cannada)
गुरुवार को जारी एक पत्र में ट्रंप ने कनाडा को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका अब नए नियमों के साथ व्यापार करेगा. ट्रंप का आरोप है कि कनाडा, अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 400% टैक्स लगाता है, और यह तब जबकि अमेरिका को वहां सामान बेचने की अनुमति मिलती है. इसके अलावा, ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका में फेंटानिल जैसी खतरनाक ड्रग्स की आपूर्ति पर भी चिंता जताई है. उनका कहना है कि कनाडा की मौजूदा नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था और नागरिकों दोनों के लिए नुकसानदायक हैं.
“अगर पलटवार किया तो और कड़ा जवाब मिलेगा”
अपने बयान में ट्रंप ने कनाडा को आगाह किया कि अगर उसने जवाबी टैरिफ लगाया, तो अमेरिका भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा. उन्होंने साफ किया कि ऐसी स्थिति में आयात टैक्स 35 प्रतिशत से भी ऊपर जा सकता है. ट्रंप ने कहा यह कोई व्यापार युद्ध नहीं है, बल्कि हमारी संप्रभुता और उत्पादकों की सुरक्षा का मामला है. हम अपने किसानों और उद्योगों के खिलाफ होने वाले अन्याय को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ब्राजील पहले से निशाने पर, अब कनाडा की बारी
कनाडा से पहले ट्रंप ब्राजील पर भी टैरिफ लगा चुके हैं. ब्राजील के उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैक्स की घोषणा ने वहां की सरकार को हिला कर रख दिया. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज लूला दा सिल्वा ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि इस तरह के फैसले का आर्थिक जवाब दिया जाएगा. इसके अलावा ट्रंप की टैरिफ नीति के दायरे में जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जैसे देश भी आ चुके हैं.
क्या वैश्विक व्यापार पर पड़ेगा असर?
ट्रंप के इस आक्रामक फैसले से साफ है कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं, तो वैश्विक व्यापार पर ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का प्रभाव और अधिक गहरा हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कदमों से न केवल व्यापारिक संबंध बिगड़ सकते हैं, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी नई दरारें आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Iran Warn to Trump: “ट्रंप को घर में घुसकर मार सकता है ईरान, क्यों बना जान का दुश्मन?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
