Russia and Ukraine War: क्या अमेरिका के इशारों पर रूस पर हमला करने वाले हैं जेलेंस्की? इस इलाके को उड़ाने का मिला आदेश!

Russia and Ukraine War

Russia and Ukraine War: लगातार तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर उग्र रूप लेता नजर आ रहा है. इस बार फर्क इतना है कि अब यूक्रेन रक्षात्मक नीति से आगे बढ़कर आक्रामक रणनीति अपना रहा है. अमेरिका द्वारा भेजी गई नई हथियारों की खेप ने यूक्रेनी सेना को न केवल सामरिक मजबूती दी है, बल्कि रूस के भीतर घुसकर जवाब देने का आत्मविश्वास भी.

यूक्रेनी सेना का एलान: अब जवाब रूस की जमीन पर मिलेगा

यूक्रेन की थल सेना के प्रमुख ओलेक्ज़ेंडर सर्स्की ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यूक्रेनी सेना अब सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं रहेगी. उन्होंने पहली बार खुलकर कहा कि अब यूक्रेन रूस के अंदरूनी इलाकों तक दबाव बनाने की नीति पर काम करेगा.

उनके अनुसार, रूस की बेलगोरोद और कुर्स्क जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों पर यूक्रेन दबाव बढ़ाने की रणनीति बना चुका है. सर्स्की ने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी बल कुर्स्क क्षेत्र के ग्लुश्कोवो जिले में लगभग 90 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा बनाए हुए हैं.

रक्षात्मक नहीं, आक्रामक नीति अपनाने का वक्त: सर्स्की

यूक्रेनी सेना प्रमुख ने साफ कहा कि अब ‘डिफेंस’ से काम नहीं चलेगा. उन्होंने यह संकेत दिया कि आगे आने वाले समय में यूक्रेनी फौजें हमलावर मुद्रा में सक्रिय होंगी और रूस को उसी की शैली में जवाब दिया जाएगा. उनका मानना है कि बॉर्डर की सुरक्षा तभी मुमकिन है जब खतरे को जड़ से खत्म किया जाए.

डिनिप्रो पर रूस का दावा, यूक्रेन की प्रतिक्रमण रणनीति

इस बीच रूस ने यह घोषणा की कि उसकी सेना ने डिनिप्रो क्षेत्र के डाचने गांव पर कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेनी सेना ने इसका खंडन करते हुए कहा कि वह अभी भी कई अहम मोर्चों जैसे पोक्रोव्स्क, नोवोपावलीव्का और स्लोबोझान्शिना पर मजबूती से जमी हुई है और रूसी घुसपैठ को सफल नहीं होने दे रही है.

अमेरिका की मदद बनी यूक्रेन की ताकत

यूक्रेन को अमेरिका की तरफ से हाल में मिले सैन्य संसाधनों ने उसे निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया है. अब उसकी रणनीति न सिर्फ रूसी हमलों का जवाब देने की है, बल्कि आगे बढ़कर जमीन पर नियंत्रण पाने की भी. यह स्पष्ट है कि यूक्रेनी नेतृत्व अब युद्ध को रूसी धरती तक खींचने के पक्ष में है.

अब यूक्रेन का इरादा है साफ: न रुकेंगे, न झुकेंगे

यूक्रेन ने यह संकेत दे दिया है कि अब वह थकने या पीछे हटने के मूड में नहीं है. उसका अगला लक्ष्य रूस के भीतर दबाव बनाना और युद्ध को अपने नियंत्रण में लेना है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूक्रेन की यह बदली हुई रणनीति युद्ध की दिशा को निर्णायक मोड़ पर ले जा पाएगी, या फिर रूस कोई और चौंकाने वाला जवाब देगा.

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: व्हाइट हाउस का ये संदेश सुन खौफ में खामेनेई! युद्ध की होगी नई शुरुआत?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment