Pakistan Reaction on Rumors: इस्लामाबाद से उठती सियासी सरगर्मियों के बीच यह खबर तेजी से तूल पकड़ रही है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है. राजनीतिक गलियारों में अफवाहें फैलने लगी हैं कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद राष्ट्रपति बनने की मंशा रखते हैं. हालांकि, देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस पूरे विवाद पर विराम लगाते हुए इन सभी दावों को बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है.
‘राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने की साजिश’ (Pakistan Reaction on Rumors)
गृह मंत्री नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर राष्ट्रपति जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को निशाना बनाकर देश की स्थिरता को चोट पहुंचाना चाहते हैं.(Pakistan Reaction on Rumors) उन्होंने कहा, “यह सब एक सोची-समझी साजिश है, ताकि देश के प्रमुख नेताओं के बीच भ्रम पैदा किया जा सके.” नकवी ने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही ऐसी कोई संभावना है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति जरदारी के सेना प्रमुख से बेहद सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं.
‘फर्जी खबरों से देश को अस्थिर करने की कोशिश’
नकवी ने यह भी दावा किया कि उन्हें अच्छी तरह पता है कि ये झूठी खबरें कौन फैला रहा है और उनके पीछे का मकसद क्या है. “ऐसे लोग या तो विपक्षी खेमे से हैं या फिर विदेशी एजेंडे पर काम कर रहे हैं. ये लोग पाकिस्तान की छवि खराब करना चाहते हैं,” उन्होंने कहा. उन्होंने आगे कहा कि फील्ड मार्शल मुनीर का ध्यान सत्ता पर नहीं, बल्कि देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने पर केंद्रित है. नकवी ने कहा कि सरकार और सेना ऐसे किसी भी अभियान को सफल नहीं होने देगी, जो देश की संस्थाओं में दरार डालने का प्रयास करे.
मजबूत रिश्ते और संस्थागत संतुलन
बताते चलें कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को नवंबर 2022 में पाकिस्तान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. बाद में उनका कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया. वहीं, आसिफ अली जरदारी को पिछले साल एक बार फिर राष्ट्रपति चुना गया, और उनका कार्यकाल पांच वर्षों का है. जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी का भी मौजूदा सरकार से गहरा तालमेल रहा है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के शांत होने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखने वाले डेलीगेशन का हिस्सा रहे.
यह भी पढ़ें: Asim Munir Shri Lanka Visit: तबाही की कगार पर पाकिस्तान, लेकिन फौजी जनरल की ऐशभरी विदेश यात्रा जारी
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
