Netanyahu Appologies: गाजा में गिरजाघर पर हमला बन गया अंतरराष्ट्रीय विवाद, नेतन्याहू ने मांगी माफी

Netanyahu Appologies

Netanyahu Appologies: गाजा में हाल ही में हुई एक सैन्य कार्रवाई ने इजराइल को कूटनीतिक संकट में डाल दिया है. हमले के दौरान गाजा का एकमात्र कैथोलिक चर्च भी निशाने पर आ गया, जिससे ईसाई समुदाय में नाराजगी की लहर दौड़ गई है. स्थिति को गंभीर होते देख इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत विश्व नेताओं से संपर्क साधा और खेद जताया.

गाजा के पवित्र चर्च पर हमला, तीन की मौत

गुरुवार को गाजा में हुए सैन्य हमले के दौरान होली फैमिली चर्च को नुकसान पहुंचा. इस चर्च को गाजा और आसपास के ईसाई समुदाय में विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब दस अन्य घायल हो गए. कैथोलिक चर्च से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इमारत को गंभीर क्षति पहुंची है. दावा किया गया है कि यह हमला इजरायली टैंकों की ओर से हुआ, जो गलती से चर्च की सीमा में आ गया.

पोप से की सीधी बातचीत, जताया खेद

घटना के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पोप लियो से फोन पर बातचीत की. चर्च पर हुए हमले को लेकर उन्होंने अफसोस जताया और इसे एक मानवीय भूल बताया. वेटिकन की ओर से जारी बयान में पोप ने युद्धविराम और मानवीय राहत की आवश्यकता पर बल दिया और फिलिस्तीनी क्षेत्र की खराब होती स्थिति पर चिंता जताई.

डोनाल्ड ट्रंप से भी संपर्क, स्पष्टीकरण दिया गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी इस मुद्दे पर बातचीत की गई. व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कोई खास टिप्पणी नहीं आई, लेकिन प्रेस ब्रीफिंग में यह स्पष्ट किया गया कि इजरायली प्रधानमंत्री इस हमले को एक भूल मानते हैं और उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से यही बात साझा की है. चर्च पर हमला नीतिगत नहीं, बल्कि एक युद्धकालीन गलती थी, ऐसा नेतन्याहू का कहना रहा.

इटली की प्रधानमंत्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी चर्च पर हुए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि इजरायली सेना का नागरिक ठिकानों पर हमला किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सैन्य कार्रवाई के नाम पर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाना अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है.

इजराइल सरकार ने बयान जारी कर जताया दुख

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि गाजा में चर्च पर हुआ हमला इजराइल की मंशा का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह एक त्रुटिपूर्ण सैन्य कार्रवाई थी. सरकार ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.

यह भी पढ़ें: धरती अब मस्क की है, मस्कटोपिया में आपका स्वागत है: एक काल्पनिक रिपोर्ट

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment