Musk Formed New Party: ‘मैं दिलाउंगा आपको आजादी’, हो गया मस्क की नई पार्टी का ऐलान

Musk Formed New Party

Musk Formed New Party: अमेरिका की राजनीति में इन दिनों भारी भूचाल आया हुआ है. जो किसी समय दोस्त कहलाए जाते थे. आज उनकी राहें तो अलग है ही इसके साथ ही लड़ाई भी जारी है. आप समझ ही गए होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं. दरअसल अरबपति एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है. मसलन अब उनकी राजनीति में भी एंट्री होने वाली है. इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की है. उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अरबपति ने लिखा कि यदि आप लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं तो आपको ये मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका पार्टी आपको आपकी आजादी वापस दिलाने के लिए तैयार की गई है. हालांकि ट्रंप और मस्क की लड़ाई के बाद से ही ये तय था कि ऐसा कुछ होने वाला है. सियासी गलियारों में केवल इस बात की चर्चा ही थी. लेकिन अब सबकुछ आधिकारिक हो गया है. दोनों नेता मैदान में आमने-सामने उतर चुके हैं.

अमेरिका पार्टी रखा है नाम (Musk Formed New Party)

मस्क ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी नई पार्टी (Musk Formed New Party) का नाम अमेरिका पार्टी रखा है. उनका कहना है कि वो इस पार्टी की शुरुआत कर रहे हैं. अरबपति ने एक सर्वे का भी जिक्र किया और लिखा कि आपकी ये पार्टी आपको आजादी वापस दिलवाने के लिए बनाई गई है. आगे इस पोस्ट को बढ़ाते हुए उनका कहना था कि यदि आप एक राजनीतिक पार्टी चाहते हैं, तो वो पार्टी आपको मिल गई जाएगी. जब गमारे देश को बर्बादी और दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम एक-पक्षीय प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं.

स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे से बदला राजनीतिक समीकरण

4 जुलाई को, जब पूरा अमेरिका स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक विचारोत्तेजक सर्वे पोस्ट किया. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से सवाल किया कि क्या अब समय आ गया है कि वे दो-पक्षीय (या एकपक्षीय) राजनीतिक व्यवस्था से आजादी चाहें? क्या एक नई पार्टी – “अमेरिका पार्टी” – की जरूरत है. सर्वे के नतीजे मस्क के पक्ष में रहे – 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट दिया, जबकि 34.6% ने ‘नहीं’ कहा. इस बहुमत ने मस्क को नई पार्टी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया.

ब्रांड वैल्यू और जनता से जुड़ाव बना सकते हैं गेमचेंजर

अमेरिका में पारंपरिक रूप से तीसरी पार्टियां ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाईं, लेकिन एलन मस्क का नाम इस परंपरा को तोड़ने की क्षमता रखता है. उनकी ब्रांड वैल्यू, वैश्विक पहचान और टेक इंडस्ट्री में पकड़ उन्हें बाकी विकल्पों से अलग बनाती है. खासकर युवा, स्वतंत्र सोच वाले मतदाता और टेक-सेवी ग्रुप्स मस्क के विचारों से खुद को जोड़ सकते हैं.

ट्रंप के विवादास्पद बिल से शुरू हुआ टकराव

एलन मस्क के इस बड़े राजनीतिक कदम के पीछे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से बढ़ती दूरी भी एक अहम कारण मानी जा रही है. ट्रंप के द्वारा प्रस्तावित ‘One Big Beautiful Bill’ नामक विधेयक में अवैध प्रवासियों के निष्कासन के लिए भारी भरकम फंडिंग का प्रावधान है. इस कानून के चलते अगले 10 वर्षों में अमेरिका का वित्तीय घाटा $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ने का अनुमान है. मस्क ने इस प्रस्ताव की आलोचना की और विरोध स्वरूप DOGE संगठन के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया. यहीं से उनके राजनीतिक रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Big Beautiful Act: देखते रह गए मस्क और Big Beautiful बन गया कानून, ट्रंप ने किए डॉक्यूमेंट पर साइन

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment