KAAN फाइटर जेट डील: तुर्किए और इंडोनेशिया के बीच 10 अरब डॉलर की ऐतिहासिक रक्षा साझेदारी

KAAN फाइटर जेट डील: तुर्किए और इंडोनेशिया ने रक्षा क्षेत्र में एक नई इबारत लिखते हुए 10 अरब डॉलर की बड़ी डील पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत इंडोनेशिया, तुर्किए से 48 अत्याधुनिक KAAN फाइटर जेट खरीदेगा. यह डील इस्तांबुल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी IDEF के दौरान फाइनल हुई और इसके साथ ही तुर्किए ने पहली बार अपने घरेलू लड़ाकू विमान को वैश्विक रक्षा बाजार में उतारा है.

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने इस सौदे की घोषणा 11 जून को की थी, जो अब आधिकारिक रूप से लागू हो चुकी है. इंडोनेशिया इस विमान का पहला विदेशी खरीदार बना है और अब वह तुर्किए की स्वदेशी रक्षा तकनीक का प्राथमिक रणनीतिक भागीदार भी बन गया है. इस करार से तुर्किए ने अपने एयरोस्पेस सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई है.

KAAN: 5वीं पीढ़ी का बहु-भूमिका लड़ाकू विमान
KAAN फाइटर जेट, जिसे पहले TF-X के नाम से जाना जाता था, तुर्किए की रक्षा इंजीनियरिंग का एक बड़ा कमाल है. यह विमान 5वीं पीढ़ी की तकनीकों से लैस है, जिसमें सुपरसोनिक स्पीड, रडार-इवेडिंग डिजाइन, एआई आधारित सिस्टम और डिजिटल एवियॉनिक्स शामिल हैं. KAAN की पहली उड़ान 2024 में सफलतापूर्वक हुई थी. यह विमान हवाई लड़ाई, ज़मीनी हमले और निगरानी जैसे कार्यों में दक्ष है. इसका सीरियल प्रोडक्शन 2028 में शुरू होगा और 2030 से इंडोनेशिया को डिलीवरी दी जाएगी.

इंडोनेशिया को क्या मिलेगा इस सौदे से?


इंडोनेशिया के लिए यह डील केवल सैन्य खरीद नहीं, बल्कि तकनीकी आत्मनिर्भरता और सहयोग की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है. तुर्किए की रक्षा उद्योग एजेंसी का कहना है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच इंजीनियरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और उत्पादन जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग को मजबूती देगा. इस सौदे को द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों में एक नया मोड़ माना जा रहा है, खासकर जब दो बड़े मुस्लिम-बहुल देश मिलकर वैश्विक रक्षा तकनीक में अपनी जगह बना रहे हों.

यह भी पढ़ें: Cambodia and Thailand War: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर खूनखराबा, चीन की भूमिका पर सवाल

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment