Iran Warn to Trump: “ट्रंप को घर में घुसकर मार सकता है ईरान, क्यों बना जान का दुश्मन?

Iran Warn to Trump

Iran Warn to Trump: अंतरराष्ट्रीय सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. इस बार वजह बनी है ईरान से आई एक सनसनीखेज चेतावनी, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की खुली धमकी दी गई है. धमकी किसी मामूली व्यक्ति की ओर से नहीं, बल्कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे भरोसेमंद सलाहकार जावेद लारीजानी की ओर से आई है.

“ट्रंप को घर में घुसकर मार सकते हैं”

जावेद लारीजानी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि अगर ईरान चाहे, तो ट्रंप को उनके ही घर में जाकर मारा जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि ट्रंप की हत्या के लिए ईरान ने बाकायदा इनाम भी घोषित किया है — 100 बिलियन तोमैन, जो भारतीय मुद्रा में 870 करोड़ रुपये के आसपास है.

मार-ए-लागो तक ईरानी ड्रोन की पहुंच का दावा

लारीजानी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ईरानी ड्रोन इतनी खामोशी और सटीकता से उड़ान भर सकते हैं कि अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित ट्रंप निवास ‘मार-ए-लागो’ तक आसानी से पहुंच जाएं. उन्होंने व्यंग्य के लहजे में कहा, “अब ट्रंप शायद कभी दोबारा धूप में नहाने की हिम्मत नहीं करेंगे.”

अमेरिका में हड़कंप, सुरक्षा और कड़ी

इस बयान के बाद अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. FBI और CIA पहले से ही इस बात को लेकर अलर्ट थीं कि ट्रंप की हत्या की योजना ईरान में बनाई जा रही है, लेकिन इस बार यह धमकी ईरान के भीतर से, और वो भी सबसे ऊंचे सियासी गलियारों से आई है.

“ब्लड पैक्ट”: ईरान में ट्रंप के खिलाफ मुहिम

ईरान में “ब्लड पैक्ट” नामक एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ट्रंप के खिलाफ धार्मिक फतवे जारी किए जा रहे हैं और उन्हें ‘ईश्वर का दुश्मन’ बताया जा रहा है. इस अभियान के तहत फंडिंग भी की जा रही है, ताकि हमले को अंजाम दिया जा सके.

ट्रंप की प्रतिक्रिया: “सात साल से नहीं लिया सनबाथ”

इस पूरे विवाद पर ट्रंप ने हल्के-फुल्के लहजे में कहा, “मैंने सात साल से सनबाथ नहीं लिया है.” हालांकि उन्होंने खतरे को पूरी तरह नकारा नहीं. उनका कहना था, “जो होना है, वह होकर रहेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने जा रहा है.”

क्या पश्चिम एशिया फिर उबलने को है तैयार?

जानकारों की मानें तो यह केवल धमकी नहीं, बल्कि एक बड़े हमले की भूमिका हो सकती है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान एक रणनीतिक ‘डिस्ट्रैक्शन’ भी हो सकता है, जिससे दुनिया का ध्यान ईरान की अंदरूनी या इज़राइल के साथ बढ़ते तनाव से हटाया जा सके. लेकिन एक बात तो तय है — ईरान और अमेरिका के बीच तल्खी की यह लहर निकट भविष्य में और बड़ी लहरों को जन्म दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Iran Threat to Trump: ईरान की धमकी से नहीं डरे ट्रंप, बोले- फर्क नहीं पड़ता

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment