Iran: ‘दोगला है अमेरिका और इसमें सबका बाप’, भारत पर लगा टैरिफ तो भड़क उठा ईरान; ट्रंप को लगाई फटकार

Iran

Iran: ‘दोगला है अमेरिका और इसमें सबका बाप’, भारत पर लगा टैरिफ तो भड़क उठा ईरान; ट्रंप को लगाई फटकारअमेरिका और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव में अब ईरान भी खुलकर सामने आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत से आने वाले कुछ खास उत्पादों पर आयात शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया. उनका दावा है कि भारत, रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से जारी रखने में मदद कर रहा है. इस बयान ने न केवल नई दिल्ली को नाराज किया, बल्कि कई अन्य देशों ने भी इसे खारिज कर दिया. इसी बीच, ईरान ने तो अमेरिका को सीधे तौर पर “दोगलेपन का सरताज” कहकर हमला बोला है.

भारत में तैनात ईरान के राजदूत ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा,अमेरिका भारत पर यूक्रेन युद्ध में संदिग्ध फंडिंग का आरोप लगाता है, लेकिन खुद ICC द्वारा युद्ध अपराधी घोषित लोगों को व्हाइट हाउस में सम्मान देता है. साथ ही, इजरायल को हथियार देकर गाजा में हो रहे नरसंहार में खुद को शामिल करता है. यह दोगलेपन की हद है. राजदूत के इस बयान ने एक बार फिर अमेरिका की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

डबल स्टैंडर्ड पर निशाना

ईरान का आरोप है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अपने हित के अनुसार नैतिक मानदंड तय करता है. जब किसी देश का रुख अमेरिकी नीतियों से मेल नहीं खाता, तो उस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं. लेकिन जब मामला अमेरिका के सहयोगी देशों का होता है, तो गंभीर अपराधों और मानवाधिकार उल्लंघनों को नज़रअंदाज कर दिया जाता है.

ट्रंप का नया टैरिफ नियम

ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार से नया टैरिफ नियम लागू किया है, जिसके तहत भारत से आने वाले स्टील, टेक्सटाइल और कुछ अन्य उत्पादों पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया गया है, जिससे कुल दर 50% हो गई है. भारतीय निर्यातक संगठनों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका को जाने वाला लगभग 55% निर्यात प्रभावित होगा. इससे पुराने व्यापारिक रिश्तों में दरार आ सकती है और भारतीय उद्योगों को वैकल्पिक बाजार तलाशने पड़ेंगे.

विवाद के राजनीतिक मायने

यह विवाद केवल व्यापार तक सीमित नहीं है. ईरान ने इसे अमेरिका की वैश्विक रणनीति और नैतिकता के ढोंग से जोड़ा है, जबकि भारत के लिए यह सीधा आर्थिक झटका है. आने वाले समय में यह मुद्दा न केवल भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है, बल्कि मध्य-पूर्व और एशिया की कूटनीतिक तस्वीर को भी बदल सकता है.

यह भी पढ़ें: Japan and China: जापान के नए F-35B जेट से बढ़ा चीन का तनाव, स्थानीय लोग भी विरोध में

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment