धरती अब मस्क की है, मस्कटोपिया में आपका स्वागत है: एक काल्पनिक रिपोर्ट

धरती अब मस्क की है, मस्कटोपिया में आपका स्वागत है: एक काल्पनिक रिपोर्ट

अब सूरज SpaceX के टाइमटेबल पर उगता है. मौसम विभाग नहीं, बल्कि एलन मस्क का ट्वीट तय करता है कि आज बारिश होगी या नहीं. AI-पक्षी ‘X-साउंड’ में चहचहाते हैं और हर घर की दीवार पर टेस्ला-ब्रांडेड डिजिटल घंटी बजती है- “नमस्कार नागरिक, आपका दिन शुरू हो गया है.”

ये है Musktopia. एक ऐसी दुनिया जहां एलन मस्क ने सरकार, सोशल मीडिया, ट्रांसपोर्ट, ऊर्जा, शिक्षा और अब आपकी भावनाएं भी खरीद ली हैं. लोकतंत्र गया, एलन आया.

अब नेता नहीं चुने जाते, कोड से बनाए जाते हैं

यहां लोकतंत्र एक पुरानी तकनीक मानी जाती है. ‘वोट’ एक धीमा और नाकारा सिस्टम था. अब नागरिकों के विचार Neuralink के जरिए स्कैन होते हैं और एल्गोरिद्म तय करता है कि अगला नेता कौन बनेगा.

अगर कभी आपने मस्क का मजाक उडाया हो, तो आपके ब्रेन-क्लाउड पर ‘स्ट्राइक’ लग जाएगी. तीन स्ट्राइक और सोचने का अधिकार निलंबित.

टेस्ला अब कार नहीं, एक धर्म है

अब टेस्ला सिर्फ गाड़ी नहीं, एक जीवन पथ है. हर शहर में Tesla मंदिर हैं. लोग वहां जाकर self-driving ध्यान करते हैं. मंत्र होता है- “ऑटो-पायलट, तू ही मार्गदर्शक है.”

दुर्घटनाएं खत्म, क्योंकि गलती का अधिकार अब सिर्फ एलन को है. बाकी सबकी ड्राइविंग AI-कंट्रोल्ड है- जिसे अपडेट भी सिर्फ वही करता है.

ट्विटर अब एक धर्मग्रंथ है

पहले ये सोशल मीडिया था, अब यह ‘X-धर्मशास्त्र’ है. हर ट्वीट एक डिजिटल श्लोक माना जाता है. लोग हर सप्ताह एलन के पुराने ट्वीट पढकर ध्यान लगाते हैं:

“I will buy Coca-Cola and put the cocaine back.”

यह अब एक आध्यात्मिक व्याख्यान बन गया है.

स्कूल नहीं, स्पेसएक्स प्रशिक्षण केंद्र हैं

यहां बच्चे अब भौतिकी और गणित नहीं पढ़ते. उन्हें सिखाया जाता है:

  • रॉकेट लॉन्च कैसे करें
  • ट्विटर एल्गोरिद्म को कैसे हेरफेर करें
  • डॉजकॉइन की कीमत कैसे बढ़ाएं

हर स्कूल एक ‘लॉन्चपैड’ है. फेल होना अब अपराध है. असफलता एक NFT-श्रेणी का दंडनीय कृत्य है.

अब आपके सपनों का स्वामित्व मस्क के पास है

Neuralink के माध्यम से सपनों का डेटा सीधे ‘DreamForce’ कंपनी को जाता है. अगर आपने सपने में कोई इनोवेशन किया, तो अब वह उनका है. बौद्धिक संपदा अब उस कंपनी की होती है जो आपका मस्तिष्क होस्ट कर रही है.

बोर हो गए? मंगल ग्रह चलिए

अब हनीमून धरती पर नहीं, Marsifornia में होता है- एलन की मार्स कोलोनी. हर नागरिक को एक ‘OxyCoin’ वेलकम गिफ्ट मिलता है. जीवन कठिन है, लेकिन वहां कोई नेता नहीं. सिर्फ एलन और उसके बॉट्स. और पहला नियम? “एलन से सवाल मत पूछो.”

भावनाएं? अब वे भी सब्सक्रिप्शन पर

यहां हर इंसान को बुनियादी भावनाएं मुफ्त मिलती हैं- खुशी, दुख, आश्चर्य. लेकिन अपराधबोध या यादें चाहिए तो X-Premium लेना होगा. प्रीमियम यूजर्स को साल में दो बार ‘क्राय-सेशन’ मिलता है. उनके आंसू इकट्ठा कर ‘Musk Water’ के नाम से NFT में बेचे जाते हैं.

अब खबरें सिर्फ एलन से आती हैं

पत्रकारिता अब एक खोई हुई कला है. हर न्यूज AI द्वारा तैयार होती है:

  • “एलन ने टोस्टर से टाइम ट्रैवल कर लिया.”
  • “सैंडविच इमोजी से भूखमरी खत्म.”

सच्चाई अब एक फ्लेक्सिबल कॉन्सेप्ट है. जो एलन बोले, वही नियम है.

धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष – और अब ‘मस्क’

जीवन के चार पुरुषार्थ में अब पांचवां जुड गया है: ‘मस्क’. अंतिम लक्ष्य? एलन से रीट्वीट पाना. वही मोक्ष है. अब कोई साधु या योगी नहीं- बस एक मैनबन वाले एलन हैं जो AI-शिवलिंग पर बैठे हैं और कोड से ब्रह्मांड चला रहे हैं.

असली सवाल यह नहीं कि मस्क ने क्या खरीदा… बल्कि यह कि क्या बचा?

यह लेख व्यंग्य है, लेकिन चेतावनी भी. जब एक व्यक्ति के पास सब कुछ हो- ध्यान, डेटा, दिशा, तब समाज खुद को ‘अपडेट’ नहीं करता, वह ‘रीप्रोग्राम’ हो जाता है.

Musktopia का डर यह नहीं है कि मस्क मालिक बन गया. डर यह है कि हम सबने सोचने की स्वतंत्रता, हंसते-हंसते दे दी. अगली बार जब आप ट्विटर खोलें, टेस्ला बुक करें, या मस्क की किसी स्पेस लाइवस्ट्रीम पर तालियां बजाएं, तो अपने आप से पूछिए:

क्या मैं अब भी नागरिक हूं? या सिर्फ एक यूजर?

और मस्क? क्या वह ईश्वर बन गया है, या बस एक मजाक जो बहुत दूर चला गया?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • मैं लिखने और सोचने का शौक़ीन हूँ। मेरा मानना है कि अच्छे लेख केवल जानकारी नहीं देते, बल्कि पाठकों को सोचने पर मजबूर भी करते हैं।

Leave a Comment