China Secret Military Base: वर्ल्ड वॉर 3 की आहट! चीन चल रहा नई चाल; बना रहा सीक्रेट बेस

China Secret Military Base

China Secret Military Base: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2027 तक PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) को अमेरिका जैसी आधुनिक सेना बनाने का लक्ष्य तय कर चुके हैं. इसी बीच अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन एक नया मिलिट्री बेस बना रहा है. (China Secret Military Base) जिसे लेकर काफी हड़कंप मचा है

चीन और रहस्यमयी हरकतें


चीन एक बार फिर अपनी रहस्यमयी सैन्य हरकतों को लेकर चर्चा में है. अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग से करीब 30 किलोमीटर दूर चीन एक बेहद विशाल मिलिट्री किला बना रहा है. इसे बीजिंग मिलिट्री सिटी नाम दिया गया है,खास बात ये है कि ये किला अमेरिकी पेंटागन से 10 गुना बड़ा है. और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसके नीचे ज़मीन के नीचे एक ऐसा बंकर तैयार किया जा रहा है, जो परमाणु(न्यूक्लियर)बम और भूकंप जैसे बड़े खतरे भी झेल सकता है.

चीन की मॉडर्न आर्मी का सपना


वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2027 तक सेना को पूरी तरह मॉडर्न और अमेरिका के बराबर बनाने के मिशन पर हैं. ऐसे में यह नया बेस उनके सैन्य विस्तार के सपने की बड़ा हिस्सा साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये नया किला चीन के पुराने वेस्टर्न हिल्स मिलिट्री सेंटर की जगह ले सकता है. (China Secret Military Base) रिपोर्ट में सैटेलाइट चित्रों को नजर में रखते हुए यह कहा गया है कि चीनी सैन्य केंद्र बीजिंग से सिर्फ़ 20 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. हालांकि अभी तक परिसर के आसपास कोई सैन्य उपस्थिति नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि यह युद्धकालीन कमांड सेंटर और परमाणु बंकर के रूप में काम कर सकता है |

चीन की कोई प्रतिक्रिया नहीं

चीनी अधिकारियों ने अभी तक सैन्य केंद्र के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है. फाइनेंशियल टाइम्स ने पहली बार जनवरी में गुप्त परिसर के निर्माण की सूचना दी थी. प्रकाशन ने साइट की सैटेलाइट तस्वीरें साझा कीं. बिजनेस इनसाइडर ने कहा कि 2022 में, साइट को चोंगकिंग जलाशय के उत्तर में एक क्षेत्र में बनाया गया था जो आवासीय प्रतीत होता था. हालांकि, 2023 और 2024 में, इमेजरी ने एक बड़े क्षेत्र को साफ़ किया और एक सैन्य परिसर की तैयारी दिखाई .

अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में मीडिया रिलेशंस और डेटा डिज़ाइन के उप निदेशक (डेप्युटी डायरेक्टर) ब्रैडी अफ्रिक ने भी सोशल मीडिया पर साइट के निर्माण का एक टाइम-लैप्स पोस्ट किया. नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी के पूर्व इमेजरी विशेषज्ञ रेनी बेबीअर्ज़ ने मीडिया आउटलेट को बताया कि इस परिसर में ‘एक संवेदनशील सैन्य सुविधा के सभी लक्षण’ हैं.

“पेंटागन से लगभग 10 गुना बड़ा, यह शी जिनपिंग की अमेरिका से आगे निकलने की महत्वाकांक्षाओं के लिए उपयुक्त है. यह किला केवल एक ही उद्देश्य पूरा करता है, जो कि चीन की तेजी से परिष्कृत और सक्षम सेना के लिए प्रलय के दिन बंकर के रूप में कार्य करेगा .

यह भी देखें:

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: अमेरिका से घबरा रहा ईरान! ये देश बनेगा गले की फांस; छिन जाएगी खामेनेई की कुर्सी?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.

Author

  • Vanshika Jain

    वंशिका जैन एक समर्पित लेखिका हैं, जो भूगोल, समसामयिक मुद्दों और सामाजिक विषयों पर गहरी पकड़ रखती हैं। इन्होंने अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा भूगोल में पूरी की है और वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वंशिका का मानना है कि ज्ञान केवल जानकारी नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का माध्यम होना चाहिए। The Ink Post Hindi पर उनके लेख गहराई, विश्लेषण और सटीकता के लिए पहचाने जाते हैं। उनका लेखन पाठकों को सोचने पर मजबूर करता है और जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करने की कला रखता है।

Leave a Comment