Delta Airlines Emergency Landing: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446, जो लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही थी, शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक बड़े हादसे से बची. विमान के बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया. यह घटना लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर हुई और शुक्र है कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ.
इंजन में आग और पायलट की सूझबूझ
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि उड़ान के दौरान विमान के बाएं इंजन से लपटें निकल रही थीं. पायलट ने तत्काल इस खतरे को पहचाना और फ्लाइट को वापस हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया. पायलट ने इमरजेंसी की स्थिति में सभी यात्रियों को सूचित किया, और हवाई अड्डे के ट्रैफिक कंट्रोल ने भी पूरी मदद दी, जिससे विमान को बिना किसी और खतरे के वापस लैंडिंग करने में मदद मिली.
विमान का रूट और दमकल कर्मियों की तत्परता
विमान ने पहले प्रशांत महासागर की दिशा में उड़ान भरी, लेकिन फिर डाउनी और पैरामाउंट के ऊपर चक्कर काटते हुए वह फिर से हवाई अड्डे की ओर लौटा. इस दौरान पायलट और विमान क्रू ने सभी जरूरी जांचें कीं, ताकि लैंडिंग के समय कोई और समस्या उत्पन्न न हो. हवाई अड्डे पर दमकल कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया, और विमान सुरक्षित लैंड हो गया.
अमेरिकी FAA ने शुरू की जांच
फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों से कहा कि बाएं इंजन में आग लगने के कारण की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. अमेरिकी विमानन एजेंसी FAA ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
विमान और इंजन की स्थिति
यह विमान करीब 25 साल पुराना था और इसमें जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के दो CF6 इंजन लगे हुए थे. डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही बाएं इंजन में खराबी के संकेत मिलने लगे थे, जिससे पायलट को वापस लौटने का निर्णय लेना पड़ा.
पिछला हादसा भी था डेल्टा एयरलाइंस से जुड़ा
यह पहली बार नहीं है जब डेल्टा एयरलाइंस के विमान में ऐसी घटना हुई हो. इससे पहले, अप्रैल 2025 में, एक और डेल्टा फ्लाइट ने ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर आग पकड़ ली थी, जब वह अटलांटा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, और विमान को समय रहते सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी. यह घटना डेल्टा एयरलाइंस के लिए एक और चेतावनी है कि विमानन सुरक्षा के सभी पहलुओं पर और भी ध्यान दिया जाए.
यह भी पढ़ें: Vietnam Tragedy: वियतनाम में तूफान के कारण पर्यटकों की नौका पलटी, 34 की मौत
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
