Big Beautiful Act: अमेरिका में एक अहम आर्थिक कदम के तौर पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ ( Big Beautiful Act) अब कानूनी रूप ले चुका है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 249वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्हाइट हाउस लॉन में आयोजित एक खास समारोह के दौरान इस बिल पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान वहां एक पिकनिक माहौल था, जिसमें कई सांसद, सरकारी अधिकारी और आमंत्रित अतिथि मौजूद थे.
क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’?- (Big Beautiful Act)
इस बिल का आधिकारिक नाम ‘टैक्स टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल’ है. यह अमेरिका की मौजूदा आर्थिक नीतियों में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया है. इसके तहत करों में कटौती (Tax Breaks), सरकारी खर्च में भारी कमी (Spending Cuts). जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल किए गए हैं. ट्रंप प्रशासन इसे अपने आर्थिक विजन का हिस्सा मानता है और इसे उनके संभावित दूसरे कार्यकाल के लिए एक मजबूत विरासत माना जा रहा है.
कैसे बना यह बिल कानून?
इस बिल को अमेरिकी संसद में पारित होने में काफी बहस और राजनीतिक रस्साकशी का सामना करना पड़ा. पहले यह सीनेट से पास हुआ और बाद में प्रतिनिधि सभा में 218-214 वोटों से मंजूरी मिली. ट्रंप के हस्ताक्षर करते ही यह बिल कानून बन गया.
समारोह में क्या हुआ?
हस्ताक्षर के दौरान आसमान में फाइटर जेट्स और स्टेल्थ बॉम्बर की उड़ानें एक रोमांचक माहौल बना रही थीं. बिल पर साइन करने के बाद ट्रंप ने वह गवेल (हथौड़ा) जोर से बजाया, जिसे हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने उन्हें तोहफे में दिया था. यह वही गवेल था जिसका उपयोग बिल को पारित करते समय किया गया था.
ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने अमेरिका में लोगों को पहले कभी इतना उत्साहित नहीं देखा. यह बिल सेना से लेकर नौकरीपेशा नागरिकों तक सभी की जरूरतों को ध्यान में रखता है. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती, सबसे बड़ी खर्च कटौती और सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा निवेश है. ट्रंप ने इस बिल को पास कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थून का भी आभार जताया.
आलोचना और आशंकाएं
हालांकि बिल को रिपब्लिकन समर्थन भरपूर मिला, लेकिन इससे लाखों अमेरिकियों के स्वास्थ्य बीमा पर संकट आने की संभावना जताई जा रही है. आलोचकों का मानना है कि खर्च में भारी कटौती से सामाजिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan nuclear weapons under US control: अब किसपर इतराएगा पाकिस्तान? गवा बैठा न्यूक्लियर हथियार का कंट्रोल
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.
