Baba Vanga Predictions: इंसान ने तकनीक और विज्ञान की मदद से अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराइयों तक का राज़ जान लिया है, लेकिन एक सवाल आज भी अनसुलझा है. क्या भविष्य देखा जा सकता है?
हालांकि वैज्ञानिक इसका जवाब ‘ना’ में देते हैं, लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका दावा है कि वे आने वाली घटनाओं को पहले ही देख सकते हैं. ऐसी ही रहस्यमयी शख्सियत थीं बल्गेरिया की बाबा वेंगा, जिनकी कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित होती रहीं. अब इसी तरह की चर्चाएं एक नए नाम को लेकर हो रही हैं. जापानी कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें लोग अब ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहने लगे हैं.
रियो तात्सुकी की किताब से निकली चेतावनी (Baba Vanga Predictions)
जापान के मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने वर्षों पहले एक किताब लिखी थी — “The Future I Saw”. इस किताब में उन्होंने कई सपनों के आधार पर भविष्य की घटनाओं का उल्लेख किया था. उनमें से एक प्रमुख भविष्यवाणी थी 5 जुलाई 2025 को जापान में एक विनाशकारी प्राकृतिक आपदा की. तात्सुकी ने चेतावनी दी थी कि इस तारीख को समुद्र की गहराई से एक भीषण सुनामी उठेगी, जो 2011 में जापान में आई भयावह तोहोकू सुनामी से भी बड़ी तबाही ला सकती है.
हालात ने बढ़ाई चिंता (Baba Vanga Predictions)
तात्सुकी की चेतावनी अब लोगों के ज़ेहन में इसीलिए फिर से ताज़ा हो गई है क्योंकि इन दिनों जापान भारी बारिश, तेज़ आंधियों और बाढ़ से जूझ रहा है. कई इलाकों में जनजीवन ठप हो चुका है, और मौसम वैज्ञानिक भी हालात को असामान्य बता रहे हैं. तेज़ हवाओं की वजह से लोग खड़े नहीं हो पा रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों ने तात्सुकी की उस भविष्यवाणी को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है.
ज्वालामुखी विस्फोट की भविष्यवाणी भी साबित हुई सही
रियो तात्सुकी की किताब में एक और महत्वपूर्ण भविष्यवाणी थी. ज्वालामुखी विस्फोट को लेकर. हाल ही में यह भी सच होती नजर आई जब हवाई के बिग आइलैंड स्थित माउंट किलाउआ में एक बड़ा ज्वालामुखी फटा. इस दौरान लगभग 9 घंटे तक लगातार लावा निकलता रहा, जिसकी ऊंचाई 1200 फीट तक दर्ज की गई. यह घटना उनकी भविष्यवाणियों की प्रामाणिकता को लेकर एक नई बहस छेड़ गई है.
भविष्यवाणियों का ’15 साल का चक्र’
रियो तात्सुकी की किताब की एक दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि यदि कोई भविष्यवाणी तय तिथि पर पूरी नहीं होती, तो वह 15 साल के चक्र में आगे बढ़ जाती है. यानी भविष्य की घटना कभी न कभी उस तारीख के आसपास घटित जरूर होगी.
सोशल मीडिया पर मचा है शोर
तात्सुकी की इन भविष्यवाणियों को लेकर ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. लोग उन्हें “जापानी बाबा वेंगा” कहकर संबोधित कर रहे हैं और उनकी किताब के पन्नों को साझा कर रहे हैं. हालांकि वैज्ञानिक समुदाय अब भी इन दावों को कल्पना और संयोग मानता है, लेकिन आम जनता का एक वर्ग इसे गंभीरता से लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Pakistan Reaction on Rumors: मुनीर बनना चाहते हैं राष्ट्रपति? पाकिस्तान सरकार ने दे दिया जवाब
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
