Asim Munir blames India for Terrorism: पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को निर्दोष दिखाने की रणनीति पर काम कर रहा है. इस बार देश की सैन्य ताकत के सर्वोच्च पद पर बैठे फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाकर चौंकाया है. मगर सवाल ये है कि क्या ऐसे आरोपों से पाकिस्तान अपने अंदर पनपते आतंक के जाल से दुनिया की नजरें हटा सकता है?
भारत पर लगाया आतंकवाद फैलाने का आरोप
27 जून को रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनरल मुनीर ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में फैला आतंकवाद भारत की “घरेलू समस्या” है. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है. हालांकि इसके समर्थन में उन्होंने कोई साक्ष्य नहीं दिया.
पहलगाम हमले के बाद बौखलाया इस्लामाबाद
22 अप्रैल को भारत के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने दुनियाभर की आंखें खोल दी थीं. हमले की साजिश पाकिस्तान में पनप रहे जिहादी संगठनों द्वारा रची गई थी, जो सीधे तौर पर वहां की सैन्य संस्थाओं के संरक्षण में फलते-फूलते हैं. हमले से ठीक पहले मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे. ऐसे में इस हमले को उनके भाषण से जोड़कर देखा जाना स्वाभाविक है.
भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर
हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों और 11 वायुसेना अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. इससे पाकिस्तान को बड़ा सैन्य नुकसान उठाना पड़ा और उसके हौसले पस्त हो गए. मुनीर ने इस कार्रवाई के बीच भारत द्वारा सीजफायर करने पर ‘अल्लाह का शुक्र’ अदा किया. जबकि वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार युद्धविराम की अपील की जा रही थी.
डोनाल्ड ट्रंप की ‘डिप्लोमैटिक एंट्री’
सीजफायर के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें मध्यस्थता का दावा किया और स्थिति को नियंत्रित करने का श्रेय खुद को दिया. पाकिस्तान ने तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने तक की पहल कर डाली जो पूरी दुनिया के लिए हास्यास्पद विषय बन गई.
SCO में भारत की सख्त प्रतिक्रिया
एक दिन पहले, यानी 26 जून को, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के चिंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद का वैश्विक केंद्र (एपिसेंटर) बताया. उन्होंने पहलगाम हमले के पीछे सक्रिय आतंकी संगठन TRF को लश्कर-ए-तैयबा का ही एक रूप बताया. इस बैठक में पाकिस्तान, रूस और चीन के रक्षा मंत्री भी मौजूद थे, जिससे यह बयान अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में और ज्यादा अहम हो गया.
अफगानिस्तान को भारत से दूर करने की साजिश
भारत-अफगानिस्तान के बीच गहरे होते संबंध भी पाकिस्तान को खटक रहे हैं. इसी वजह से मुनीर ने इस्लामिक एकता का हवाला देते हुए अफगानिस्तान से भारत से सभी संस्थागत संबंध तोड़ने का आह्वान किया. विश्लेषकों का मानना है कि यह केवल एक हताशा भरी कोशिश है, जिससे भारत की बढ़ती कूटनीतिक पकड़ को कमजोर किया जा सके
यह भी पढ़ें: Putin Praises Modi: पुतिन की ट्रंप पर खुलकर तारीफ, ईरान को अमेरिका की दो टूक चेतावनी
Watch India Pakistan Breaking News on The Ink Post. Get Latest Updates, Latest News on Movies, Breaking News On India, World, Explainers.
Follow us on Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated!

2 thoughts on “Asim Munir blames India for Terrorism: आसिम मुनीर ने भारत पर लगाया आरोप, कहा-आतंकवाद फैलाने वाला सबसे बड़ा देश”