Asim Munir Become President: क्यापाकिस्तान में फिर दोहराया जाएगा इतिहास! मुनीर के राष्ट्रपति बनने की अटकलों पर मचा सियासी घमासान

Asim Munir Become President: इस्लामाबाद की सत्ता की गलियों में एक बार फिर अफवाहों का सैलाब उमड़ पड़ा है. चर्चा है कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर राष्ट्रपति पद की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता और ताकत ने अटकलों को इतना बल दिया है कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक में यह मुद्दा गर्म है. हालांकि, इन कयासों पर अब पाकिस्तानी सेना ने स्पष्ट जवाब देकर विराम लगाने की कोशिश की है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने द इकोनॉमिस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में इन तमाम बातों को बेबुनियाद और कल्पनात्मक करार दिया. उन्होंने कहा, “जनरल असीम मुनीर का राष्ट्रपति बनने का न तो कोई इरादा है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है.” उनका यह बयान उन तमाम चर्चाओं पर सीधा प्रहार है जो पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान की सियासी फिज़ा में घूम रही थीं.

गृह मंत्री ने भी किया खंडन


पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी इससे पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इस्तीफे की खबरों को खारिज कर चुके हैं. उनका कहना है कि असीम मुनीर पूरी तरह सुरक्षा और राष्ट्रीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बावजूद इसके, चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं — और इसकी एक बड़ी वजह है असीम मुनीर की हालिया गतिविधियां.

मुनीर की गतिविधियां दे रही हैं संकेत?


बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान की सियासत में अजीब सी चुप्पी छाई रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति जरदारी और अन्य शीर्ष नेता या तो मंचों पर नजर नहीं आए या फिर निर्णायक भूमिका से दूर रहे. वहीं दूसरी ओर, जनरल असीम मुनीर लगातार कूटनीतिक और प्रशासनिक मोर्चों पर सक्रिय दिखे हैं.

चीन, अमेरिका जैसे देशों के दौरे आमतौर पर प्रधानमंत्री करते हैं, लेकिन हाल के समय में यह जिम्मेदारी भी सेना प्रमुख ने निभाई. सुरक्षा से लेकर विदेश नीति तक, कई मुद्दों पर उनकी मौजूदगी और दखलदारी ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या वह परदे के पीछे से देश की कमान संभाल रहे हैं?

इतिहास बन रहा है वजह


पाकिस्तान का राजनीतिक इतिहास इस चर्चा को हवा देने में सबसे बड़ा कारक रहा है. अतीत में जब भी सेना ने अपनी सीमा से बाहर कदम बढ़ाया, सत्ता परिवर्तन हुआ. अयूब खान, ज़िया-उल-हक और परवेज़ मुशर्रफ़ जैसे नाम पाकिस्तान में सैन्य हस्तक्षेप और सत्ता पर कब्जे की कहानी कह चुके हैं. यही कारण है कि जनरल मुनीर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोग आशंकित हैं कि कहीं यह घटनाक्रम एक बार फिर उसी दिशा में न बढ़ रहा हो.

यह भी पढ़ें: Russia Attack on Ukraine: रूस की किंजल मिसाइल ने मचाई तबाही, यूक्रेन की हवाई ताकत पर सीधा वार

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment