America Plane Crash: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक गंभीर तकनीकी खराबी के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया. अमेरिकन एयरलाइंस की एक घरेलू उड़ान को उड़ान भरने से कुछ ही क्षण पहले उस समय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा, जब विमान के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई.
तेज़ी से उठते धुएं और आग की लपटों को देखकर पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत एक्शन लिया और विमान में सवार सभी 179 यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
टेकऑफ से पहले पहियों में दिखी चिंगारी
यह घटना AA3023 नामक उड़ान में हुई, जो डेनवर से मियामी जा रही थी. विमान जैसे ही रनवे पर था, ग्राउंड स्टाफ ने उसके बाएं लैंडिंग गियर से धुआं निकलता देखा. देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के ज़रिए विमान से बाहर निकाला गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की घबराहट और अफरा-तफरी स्पष्ट देखी जा सकती है.
एक को मामूली चोट, बाकी यात्री सुरक्षित
173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य विमान में मौजूद थे. अधिकारियों के मुताबिक, केवल एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जबकि बाकी सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की सतर्कता से हालात तुरंत काबू में आ गए.
कंपनी ने दी तकनीकी खराबी की जानकारी
अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उड़ान से ठीक पहले विमान के टायर में रखरखाव से जुड़ी समस्या सामने आई थी. कंपनी ने अपने बयान में बताया, “सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और विमान को जांच के लिए सेवा से हटा दिया गया है. हमारी रखरखाव टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है.”
फ्लाइट संचालन पर पड़ा असर
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना की वजह से डेनवर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ. दोपहर करीब 2:45 बजे हुई इस घटना ने यह संकेत दिया है कि आधुनिक विमानों में भी तकनीकी खामियों की संभावना पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
बड़ी अनहोनी से बचाव पर राहत की सांस
हाल के दिनों में विश्वभर में विमानों से जुड़ी घटनाओं की संख्या में इज़ाफा देखा गया है. डेनवर की इस घटना में एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह विमान कंपनियों के मेंटेनेंस सिस्टम और सुरक्षा मानकों को लेकर नए सिरे से सवाल उठाता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी में वॉलमार्ट के भीतर चाकू से हमला, 11 लोग घायल
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए