America on Pakistan Oil Deal: भारत से अदावत! पाकिस्तान से याराना, शहबाज को तेल बेचेंगे ट्रंप

America on Pakistan Oil Deal: वैश्विक व्यापार को लेकर अपनी सख्त नीतियों के लिए मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला ऐलान किया है. ट्रंप ने बताया है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक अहम व्यापारिक समझौता हुआ है, जिसका मकसद पाकिस्तान के तेल भंडारों को खोजकर उन्हें विकसित करना है. इस साझेदारी के ज़रिए अमेरिका दक्षिण एशिया में ऊर्जा निवेश को नए आयाम देना चाहता है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर इस समझौते की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “अभी-अभी हमने पाकिस्तान के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है. दोनों देश मिलकर पाकिस्तान में मौजूद बड़े तेल भंडारों को विकसित करेंगे. फिलहाल हम उस अमेरिकी कंपनी के चयन की प्रक्रिया में हैं, जो इस परियोजना की अगुवाई करेगी. और हां, हो सकता है कि एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे.”

ट्रंप के बयान का टाइमिंग भी खास

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही घंटे पहले अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने और रूस से हथियार व ऊर्जा खरीदने पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. ऐसे में पाकिस्तान को ऊर्जा साझेदार बनाना एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो क्षेत्रीय समीकरणों को प्रभावित कर सकता है.

व्हाइट हाउस में व्यस्तता चरम पर

अपनी पोस्ट में ट्रंप ने यह भी बताया कि व्हाइट हाउस इन दिनों दुनियाभर के कई देशों के साथ व्यापारिक करारों पर काम कर रहा है. उन्होंने लिखा, “आज हमने कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की है. सभी चाहते हैं कि अमेरिका उनसे प्रसन्न हो. आज दोपहर मैं दक्षिण कोरिया के व्यापार प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया अभी अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ के दायरे में है, लेकिन वहां से अब टैरिफ में राहत का प्रस्ताव आया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह जानने में दिलचस्पी है कि इस प्रस्ताव में क्या खास है.

दुनियाभर से आ रहे टैरिफ में राहत के प्रस्ताव

ट्रंप ने यह भी बताया कि वर्तमान में कई देश अमेरिका को व्यापारिक शुल्कों में छूट देने के प्रस्ताव भेज रहे हैं. उन्होंने कहा, “इन प्रस्तावों से हमें हमारे व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी. उचित समय पर हम इस पूरे मसले पर विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे.” अपने पोस्ट के अंत में ट्रंप ने अपने लोकप्रिय नारे को दोहराया “अमेरिका को फिर से महान बनाएं.”

यह भी पढ़ें: America Plane Crash: डेनवर एयरपोर्ट पर विमान के पहिए में भड़की आग, समय रहते टला बड़ा हादसा

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment