What is Pulmonary Edema disease: पल्मोनरी एडिमा…वो बीमाी जिसने कॉमेडियन असरानी की ली जान, क्या है लक्षण

What is Pulmonary Edema disease

What is Pulmonary Edema disease: दिवाली की रात जहां हर कोई पटाखों और रोशनी की चकाचौंध में जश्न मना रहा था, उस रात बॉलिवुड की आखें नम हुई. सभी के चेहरों पर हंसी लाने वाले दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवरधन असरानी ने दुनिया को अलविदा कहा. उनके निधन का कारण पल्मोनरी एडिमा नाम की एक बिमारी थी.
देश के बेहतरीन कलाकारों में से एक सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा. 84 की उम्र में उन्होंने हंसते हुए चेहरों को नम आंखों के साथ अलविदा कहा. वहीं इस बिमार में अभिनेता ने किन दिक्कतों का सामना किया? क्या इसके लक्षण है और किन चीजों का ध्यान रख आप खुद को इससे बचा सकते हैं. आज हम आपके लिए इससे जुड़ी डिटेल जानकारी लेकर के आएं है. आइए जानते हैं.

क्या होता है पल्मोनरी एडिमा (What is Pulmonary Edema disease)


इस बिमारी में इंसान के फेफड़ों में पानी भर जाता है. आप इसे पल्मोनरी एडिमा के नाम से जान सकते हैं. यह बिमारी इतनी घातक है कि एक बार में जान नहीं लेती, बल्कि ये पहले आपके शरीर को कमजोर करती है. इसके बाद पीड़ित की मृत्यु होती है.

फेफड़ों में पानी भरने का क्या मतलब है ? फेफडों में पानी भरने का यह मतलब है कि इस बिमारी मे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का आधान प्रदान कम हो जाता है जिसे हमारी सांसे फूलने लगती है और हम सांस लेने में समर्थ हो जाते हैं जिसकी वजह से फेफड़ों मे पानी भर जाता है .

इस बीमारी के मुख्य कारण है (What is Pulmonary Edema disease)


● दिल की बीमारी
● फेफड़ों की बीमार जैसे टीबी
● ब्लड प्रेशर बढ़ाना
● किडनी की बिमारी
● लिवर फेलियर

इस बिमारी के लक्षण हैं (What is Pulmonary Edema disease)

छाती मे दर्द
कमजोरी, चक्कर, थकान
बार बार सांस फूलना
अचानक बेहोश होना
ब्लड प्रेशर बढ़ाना
एसिडिटी होना
बलजम होना

इस बीमारी से कैसे बचें (What is Pulmonary Edema disease)

हृदय को स्वस्थ रखें
योग करें
ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखें
खान-पीन में ध्यान दें
धूम प्राण और नशे को छोड़े
डॉक्टर से सलाह ले
अगर छाती में भारीपन महसुस होता है तो उसका जांच करवाए

यह भी पढ़े: Dandruff myths: काले कपड़े पहनने में आती है शर्म? क्योंकि डेंड्रफ है कि जाता नहीं; क्या है इससे जुड़े मिथक

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment