Warm milk benefits:झूठी नहीं दादी, नानी की ये बात! गुनगुना दूध पीने से मिलते है चमत्कारी फायदें

Warm milk benefits: अकसर मां बाप बच्चों को दूध पिलाने के पीछे पड़े रहते है पर बच्चे हैं, कि दूध पीने से बचते है. केवल बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी रात में सोने से पहले दूध पीना चाहिए. आपने अपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि दूध पीने से ताकत मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमारी बॉडी में कैल्शियम, प्रोटीन ,विटामिन डी ,ट्रिप्टोफैन और मेलाटोनिन जैसे पोषण तत्व की कमी पूरी करता है. जिससे हमारी हड्डियां मजबूत बनती है.

इतना ही नहीं दूध हमारे बैलेंस डाइट को कंप्लीट करता है, और रात में पीने से हमें बहुत फायदे मिलते हैं. जैसे डाइजेशन इंप्रूव होता है,नींद में मदद और यह हमारी दिनभर की थकान को भी मिटता है. तो आईए जानते हैं दूध से मिलने वाले बेहतरीन फायदे

अच्छी नींद में मदद(Warm milk benefits)

दूध हमें अच्छी नींद में मदद करता है. क्योंकि इसमें ट्रिप्टोफैन और मेलाटोनिन नाम के अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो कि हमारे नींद के हारमोंस को अलर्ट करते है. नींद की क्वालिटी को सुधरता है, और बीच-बीच में नींद टूटने की समस्या से भी राहत मिलती है.

मांसपेशियों की रिपेयरिंग में मदद(Warm milk benefits)

रात को दूध पीने से बॉडी में प्रोटीन की कमी पूरी होती है, जो बॉडी में मसल्स के रिपेयरिंग और उन्हें बनाने में मददगार होता है खासकर जो लोग वर्कआउट करते हैं उनके लिए बहुत फायदेमंद है.

हड्डियां होती है मजबूत(Warm milk benefits)

दूध से मिलने वाला कैल्शियम और विटामिन हमारी हड्डियों और दांतों को बनता है मजबूत इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डी जोड़ी बीमारियां में रुकावट आती है.

इंप्रूव डाइजेशन प्रोसेस(Warm milk benefits)


रोज रात गुनगुना दूध डाइजेस्टिव सिस्टम को शांत करता है. कब्ज , गैस जैसी समस्याएं से राहत दिलाता है और पेट की गंदगी को साफ करता है.

स्ट्रेस , एंजाइटी में रिलीफ(Warm milk benefits)


दूध में मौजूद न्यूट्रिएंट्स हमारी बॉडी में एंजायटी, स्ट्रेस तनाव को कम करते है. यानी रोज रात एक ग्लास दूध आपके मेंटल स्ट्रेस को कम कर सकता है.

स्किन के निखार के लिए(Warm milk benefits)


दूध में मौजूद पोषण हमारी स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रखने में मदद करते है. दूध हमारे स्किन सेल्स को न्यूट्रिएंट्स देता है.

इम्यूनिटी बढ़ता है और दिल की बीमारियों से बचता है(Warm milk benefits)

दूध का सेवन करने से हमारे इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते है. इसके अलावा दूध से हमें दिल की बीमारी का खतरा भी काम होता है क्योंकि दूध ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखता है. अगर आप रोज नियमित रूप से क्लास करना दूध का सेवन करेंगे तो आपको खुद अपने शरीर में पॉजिटिव फायदे दिखेंगे.

यह भी पढ़े:Mysterious Maa Kali Temple: इस मंदिर में रात को मां काली देती है दर्शन, जाने क्या है रहस्य

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सोचना और जानकारियों पर आधारित है. इस पर The Ink Post किसी भी बात का दावा नहीं करता।

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment