Virat Kohli Inspired Tilak Varma: विराट की फिटनेस ने जीता इस खिलाड़ी का दिल! एशिया कप में मचा दिया गर्दा; जानें कौन?

Virat Kohli Inspired Tilak Varma

Virat Kohli Inspired Tilak Varma: पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में मात दी । पाकिस्तान ने 146 रन बनाए जवाब में भारत ने150 रन बनाए और एशिया कप की ट्रॉफी उठाई मैच के हीरो है तिलक वर्मा ।

हलांकि एशिया कप जीतने से ज्यादा चर्चा भारत के हीरो तिलक वर्मा की हो रही है।क्योंकि फैन उनकी तुलना किंग कोहली से कर रहे जैसे किंग कोहली बुरे समय पर आकर भारत को बचाते वैसे ही तिलक वर्मा मैच के हीरो है बने और भारत को जीत दिलाई। एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने बताया कि किंग गोली उनके रोल मॉडल है किंग कोहली की तरह उनको जिम जाना, वर्कआउट करना, मैदान में दौड़ना, अच्छा लगता है। इसके अलावा खाली समय में गाना सुनना फिल्म देखना उनकी कुछ पसंदीदा फिल्म जैसी दंगल, चक दे इंडिया देखना अच्छा लगता है क्योंकि यह फिल्मे देश भक्ति जगाती है,और देश को गौरवान्वित महसूस कराती है ।

फिटनेस में विराट कोहली है तिलक वर्मा के गुरु(Virat Kohli Inspired Tilak Varma)

तिलक वर्मा से जब पोस्ट मैच इंटरव्यू में सवाल पूछे गए उनकी फिटनेस पर तो उन्होंने बताया कि मेरे गुरु फिटनेस के मामले में विराट कोहली है मैं विराट कोहली से प्रेरित हूं। और विराट कोहली की ही तरह बनना चाहता हूं । तिलक वर्मा ने ये भी बताया उन्हें विराट भैया की तरह ट्रेन होना है और उनकी तरह जिम में वर्कआउट करना है। विराट कोहली भैया की तरह उन्हें दौड़ना भी अच्छा लगता है ताकी उनकी फिटनेस बनी रहे और इसे वह और अच्छा कर पाए भारत के लिए।

क्रिकेट के अलावा तिलक वर्मा की दूसरी पसंदीदा चीज़(Virat Kohli Inspired Tilak Varma)

तिलक वर्मा ने ये भी बताया कि जब वह मैदान में नहीं होते हैं तो वह आराम करते-करते उन्हें गाना सुनना पसंद है फिल्में देखना पसंद हैं ।

वर्मा ने यह भी बताया कि उन्हें चक दे इंडिया, दंगल जैसी फिल्में पसंद हैं क्योंकि यह सब फिल्में देश के युवाओं को प्रेरित करती हैं और देशभक्ति बढ़ाती हैं इससे लोग प्रेरित होते है और अपने देश के लिए कुछ करने के लिए आगे बढ़ते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं।

यह भी पढ़े: Early signs of heart disease: थकान, सीने में दर्द को न करें नजरअंदाज अपने दिल को बनाएं स्वस्थ जाने संकेत

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment