Useful hacks for oily hairs:ऐसा कई बार होता है कि हमें अचानक से कहीं बाहर जाना पड़ता है लेकिन हमारे बालों में बहुत सारा तेल, ड्राइनेस होती है इसके कारण हम सोचते हैं कि हम कैसे जाएं और हमारे पास इतना समय भी नहीं होता कि हम हेयर वॉश करले, ऐसे टाइम पर लास्ट ऑप्शन होता है प्लान को कैंसिल करना। लेकिन अब बिना प्लान कैंसिल करें और बिना हेयर वॉश करें आप कहीं भी बाहर पार्टी में शामिल हो सकते है बस कुछ ब्यूटी हैक्स को अपनाए।
इन ब्यूटी हैक्स को अपनाकर आप अपने ऑयली ग्रीस हेयर्स को स्मूथ बना सकते है।
ड्राई शैंपू स्प्रे(Useful hacks for oily hairs)
ड्राई शैंपू एक पाउडर स्प्रे है जो बालों में से ऑयल और ग्रीस को सोखता है। स्प्रे करने के बाद 2-3 मिनिट इंतेज़ार करें फिर हल्के हाथ से मसाज करें और कंघी करें।
बेकिंग सोडा(Useful hacks for oily hairs)
बेकिंग सोडा तेल को सुखाने का बेहतरीन तरीका है।थोड़ा बेकिंग सोड़ा बालों की जड़ों पर लगाएं और कंघी से पूरे स्कैल्प पर फैलाए फिर बालों को काड़ ले। यह बात ध्यान नगर की बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में ना करें कि ज्यादा इस्तेमाल करने पर यह बालों को रुखा और बेजान बना सकता है।
एल्कोहोल स्प्रे(Useful hacks for oily hairs)
तेल को कम करने के लिए एल्कोहल बेस्ड हेयर स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल भी किया जाता है। जड़ों तक हेयर स्प्रे को छिड़क और उंगलियों से धीरे-धीरे स्कैल्प की मसाज करें। यह हैक का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा मात्रा में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल न करें वरना बाल चिपचिपी लगने लगेंगे।
नींबू का रस(Useful hacks for oily hairs)
नींबू का रस बालों के तेल को काम करता है और उन्हें स्मूथ और फ्रेश बना देता है। एक चम्मच नींबू का रस को एक कप पानी में मिलाए और अपने स्कैल्प पर स्प्रे बोतल से छिड़के।5 मिनट इंतेज़ार करने के बाद बाल काडे। पर इस हक का इस्तेमाल बार-बार ना करें क्योंकि बार-बार इस्तेमाल करने पर नींबू आपके बालों को रुख बना सकता है।
सूती तौलिया(Useful hacks for oily hairs)
कॉटन की तौलिया या माइक्रोफाइबर कपड़ा तेल को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है।एक साफ कपड़े या तौलिए को स्कैल्प और बालों पर हल्के से रगड़े। इससे तेल भी काम होगा और आपके बाल स्मूथ और फ्रेश भी देखेंगे।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए