Tips to get blessings of Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते है? तो प्रसाद में तैयार कीजिए यह भोग

Tips to get blessings of Goddess Lakshmi

Tips to get blessings of Goddess Lakshmi: कल दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा और इस पर्व को लोग बहुत धूमधाम से मनाते है इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है। महालक्ष्मी धन समृद्धि और खुशहाली की देवी है। माना जाता है की दिवाली की रात में मां लक्ष्मी हर घर में आती है और सबको अपना आशीर्वाद देती है। इसलिए मां का आशीर्वाद पाने के लिए लोग घरों में साफ सफाई करते हैं मां के लिए भोग प्रसाद बनाते है जिससे मां लक्ष्मी आए और अपना आशीर्वाद दे और उनके परिवार में सुख शांति और संपत्ति बढ़े। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश जी को भी पूजा जाता है गणेश जी की पूजा ज्ञान और बुद्धि के लिए की जाती है। गणेश जी धन का सही उपयोग करना सिखाते है। दोनों को रात में साथ में पूजा जाता है , मन पसंद भोग प्रसाद बनाया जाता है, फल फूल चढ़ाया जाता है जिससे लक्ष्मी गणेश की कृपा दृष्टि बनी रहे।

आईए आज आपको बताते है ऐसी कौन सी जरूरी भोग है जिन्हें चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है

धान का लावा (Tips to get blessings of Goddess Lakshmi)

धान का लावा जिसे कई लोग खीले के नाम से भी जानते है मां लक्ष्मी को प्रिय होता है। इसका बिना दिवाली का भोग अधूरा होता है इसलिए इसे खरीदना न भूले।

मखाना (Tips to get blessings of Goddess Lakshmi)

मखाना मां के मनपसंद फूल कमल से बना होता है यह मां लक्ष्मी का मन पसंदीदा खाने में से एक भोग है। इसके अलावा मां को प्रिय पुष्प कमल और कमल कट्टा भी अर्पित किया जाता है दिवाली की पूजा में।

बताशे (Tips to get blessings of Goddess Lakshmi)

आपकी जानकारी के लिए बताते हैं सफेद खाने की चीजें मां को बहुत प्रिय होती है। इसीलिए बताशे देवी लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें।

नारियल (Tips to get blessings of Goddess Lakshmi)

दूसरों को नारियल जरूर चढ़ाना चाहिए। इसे कलश में स्थापित करने के साथ ही मां लक्ष्मी को भोग स्वरूप भी नारियल चढ़ाना चाहिए।

गट्टा और खिलौने (Tips to get blessings of Goddess Lakshmi)

यूपी के कई शहरों में दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी को चढ़ाने के लिए चीनी से बने कई तरह के खिलौने मिलते हैं इन्हें खरीद कर मां लक्ष्मी को जरुर चढ़ाएं यह बहुत शुभ माने जाते है और यह सफेद रंग के होते है जो मां लक्ष्मी को बहुत पसंद होते है।

यह भी पढ़े: Choti Diwali 2025: सुख-समृद्धि के लिए इस छोटे दिवाली.. इन चीजों को लाना बिल्कुल ना भूले ; जाने नाम

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment