Tips for parents: क्या आपका बच्चा भी करता है सुबह उठने में नखरे? जान ने यह बेहतरीन टिप्स

Tips for parents

Tips for parents: रोज सुबह बच्चों को स्कूल के लिए उठना एक सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। अक्सर मम्मी पापा की सबसे बड़ी परेशानी होती है अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठना बच्चे सुबह उठने में नखरे करते हैं चिड़चिड़ाते हैं बार-बार चिल्लाने और कहने पर भी बिस्तर से नहीं उठाते हैं जिसकी वजह से स्कूल पहुंचने में देरी कर देते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपना कर आप अपने बच्चों को जल्दी उठने की आदत डाल सकते है।

आईए जानते हैं टिप्स:

बच्चों की सुबह को सकारात्मक बनाए(Tips for parents)

सकारात्मक बनाने से तात्पर्य है कि बच्चों को सुबह उठते समय हल्का सा माहौल को अच्छा बनाएं जैसे आप उनका कोई फेवरेट सॉन्ग चला सकते हैं, बच्चों के साथ डांस कर सकते हैं उनके पसंदीदा खिलौने के माध्यम से उन्हें उठा सकते हैं इससे बच्चा खुशी-खुशी उठेगा और आपकी सारी बातें भी मानेगा।

फिक्स रूटीन बनाएं(Tips for parents)

अपने बच्चों को अगर रोज सुबह समय पर उठाना चाहते हैं तो उनकी आदत में समय से सोना और समय से उठाना सिखाए। इससे उनका रूटिंग फिक्स हो जाएगा और वह बिना किसी परेशानी के आसानी से सुबह उठ सकेंगे।

मार्निंग मोटिवेशन दें(Tips for parents)

बच्चों को अगर सुबह जल्दी उठाना चाहते हैं तो उन्हें मोटिवेशन या कहें लालच दे जैसे आप उनका मन पसंदीदा नाश्ता बना दे अगर मैं समय से उठते हैं तो उन्हें छोटा सा कोई रिकॉर्ड द, स्कूल के बाद कहीं बाहर ले जाने का प्लान बनाएं।

डांटकर न उठाए(Tips for parents)

सुबह-सुबह डांटना या डांट कर उठने से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है। इसकी जगह आप शांत व्यवहार व प्यार से उसे उठाएं। इसके अलावा सुबह-सुबह हड़बड़ी करने से बचने चाहते है तो रात में ही बच्चे की स्कूल यूनिफॉर्म, बैकपैक और टिफिन की तैयारी कर कर रख दें।

यह भी पढ़े: Room heater side effects: सर्दी के मौसम में हीटर से रहे सावधान वरना बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाएगी; जानें साइड इफेक्ट्स

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment