Tips for get pink lips: फूक फूककर काले पड़ गए होंठ? दोस्तों और रिश्तेदारों ने शुरू किया टोकना; अपनाए ये घरेलू नुस्खें

Tips for get pink lips

Tips for get pink lips: काले होंठ एक आम समस्या है जो आपकी खूबसूरती को घटाता है। कई लोगों के कुछ गलत आदतों की वजह से उनके होठ काले पड़ जाते है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के जन्म से होठ काले होते है। धूम्रपान, अधिक मात्रा में कैफीन कंज्यूम करना, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट होठों पर लगाना , डिहाईड्रेशन, धूप में ज्यादा देर बाहर रहना आदि कारणों की वजह से धीरे-धीरे होंठ काले पड़ने लग जाते है। काले होंठ हमारी खूबसूरती को खराब तो करते ही है इसके साथ-साथ हमारे सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी गिराते है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप कुछ घरेलू नुस्खे को आजमा कर अपने काले होठों को गुलाबी कर सकते है।

आईए जानते हैं घरेलू नुस्खें

नींबू शहद का उपयोग(Tips for get pink lips)

रोज रात सोने से पहले नींबू के रस में शहद मिलाकर अपने होठों पर लगाए। यह एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है जो आपके होठों का रंग बदलने में मदद करता है।

चुकंदर का रस(Tips for get pink lips)

चुकंदर का रस होठों पर लगाने से आपके होठों में गुलाबी रंग आता है इसे आप हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते है।

एलोवेरा जेल करे उपयोग(Tips for get pink lips)

नेचुरल एलो वेरा का इस्तेमाल करने से आप अपने होठों का रंग बदल सकते है एलोवेरा आपके होठों को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ रंग भी सुधारने में मददगार होता है।

नींबू चीनी का अपलोग करे(Tips for get pink lips)

नींबू और चीनी का इस्तेमाल करने से भी आपके होठों का रंग बदल सकता है क्योंकि यह आपके होठों से डेड स्किन को रिमूव करता है और होठों को साफ व स्मूथ बनाने में मदद करता है। यह स्क्रब लगाते समय थोड़ी सावधानी बरते क्योंकि चीनी के दाने होठों को छील व काट सकते है।

गुलाब की पत्तियां का इस्तमाल(Tips for get pink lips)

गुलाब के पत्तियों को दूध में दबाकर उसे पीस ले फिर उसका पेस्ट बनाकर अपने होठों पर लगे इसे लगाने से फोटो पर गुलाबी पन आता है।

पानी पीते रहे(Tips for get pink lips)

हाइड्रेटेड जरूर रहे दिन में काम से कम 8 से 9 लीटर पानी पीने की कोशिश करें। डिहाईड्रेशन के कारण भी होंठ काले पड़ जाते है।

स्मोकिंग छोड़े(Tips for get pink lips)

स्मोकिंग काले होठों का बड़ा कारण है। ऐसे हमारे नेचुरल गुलाबी होठ भी काले पड़ जाते है इसलिए इस आदत को छोड़ने के बाद ही आपको बेहतरीन फर्क नजर आएंगे।

नाइट लिप केयर रूटीन फॉलो करें(Tips for get pink lips)

रोज रात को सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल या फिर नारियल तेल जरूर लगाए इससे आपके होठों को हाइड्रेशन मिलेगा।

यह भी पढ़े: Rice water and fitkari for glowing skin: दाग धब्बे, एक्ने से हैं परेशान एक बार अपनाएं ये घरेलू नुस्खा रह जाएंगे हैरान

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment