Tips: आजकल हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्किन केयर ट्रेंड में लोग रसोई में रखी चीज जैसे नींबू, चीनी और बेकिंग सोडा आदि का इस्तेमाल चेहरे पर करने लगे हैं। परंतु हर चीज जो किचन में है वह आपके स्किन के लिए फायदेमंद नहीं हो सकती। कुछ ऐसी चीज भी होती हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं वे कौन-सी पांच चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए।
इन दिनों DIY (do it yourself) का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। फिटनेस से लेकर ब्यूटी तक लोग महंगे डाइट प्लान और स्किन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ नेचुरल यानी घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए। और ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट न लगाकर सिर्फ नेचुरल घरेलू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें लगता है कि ये सभी प्रोडक्ट्स फायदेमंद होंगे, परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ घरेलू चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें सीधे चेहरे पर लगाने से नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में —
1 : नींबू
नींबू का इस्तेमाल अक्सर लोग त्वचा को निखारने, दाग-धब्बे हल्के करने या ऑयल कंट्रोल के लिए करते हैं क्योंकि इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। परंतु ध्यान रखें कि नींबू का रस बहुत अधिक खट्टा और अम्लीय (acidic) होता है, जो स्किन का नेचुरल pH बिगाड़ सकता है।
इसे सीधे लगाने से खुजली, जलन, रूखापन या एलर्जी हो सकती है।
नींबू लगाने के बाद धूप में निकलना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे सनबर्न और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
नींबू का रस कटे, जले या सेंसिटिव स्किन पर बिल्कुल भी न लगाएं, वरना जलन और संक्रमण बढ़ सकता है।
बेहतर है कि इसका इस्तेमाल सीधे न करके शहद, दही या किसी मास्क में मिलाकर करें।
2: चीनी
घर पर स्क्रब बनाने के लिए लोग चीनी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके दानेदार और नुकीले कण चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इससे त्वचा पर खरोंच, जलन, सूजन, रूखापन और लालिमा हो सकती है।
जिन लोगों के चेहरे पर दाने या पिंपल्स हैं उनके लिए चीनी वाला स्क्रब और भी नुकसानदायक है क्योंकि यह दाने फोड़ सकता है और दाग गहरे कर सकता है।
स्क्रबिंग हमेशा बहुत हल्के हाथों से और हफ्ते में 1–2 बार से ज्यादा नहीं करनी चाहिए।
3: बेकिंग सोडा
घर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि इसका pH बहुत अल्कलाइन होता है।
इससे स्किन का नेचुरल तेल खत्म हो जाता है।
अच्छे बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं।
नतीजा: चेहरा रूखा, जलनयुक्त और सूरज की रोशनी से जल्दी खराब हो सकता है।
बेकिंग सोडा का उपयोग चेहरे पर न करें।
4: दालचीनी
दालचीनी स्वाद और खुशबू के लिए मशहूर मसाला है। हालांकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, लेकिन इसे सीधे चेहरे पर लगाने से समस्या हो सकती है।
इससे जलन, लालिमा और इरिटेशन हो सकता है।
दालचीनी का इस्तेमाल हमेशा शहद, दही या जैतून के तेल में मिलाकर ही करना चाहिए।
5: वेजिटेबल ऑयल
कुछ लोग इसका इस्तेमाल मॉइश्चराइज़र के रूप में करते हैं, लेकिन यह स्किन के लिए सही नहीं है।
इससे रोमछिद्र (pores) बंद हो जाते हैं।
नतीजतन चेहरे पर दाने और पिंपल्स निकल सकते हैं।
चेहरे के लिए हमेशा हल्के और नॉन-कॉमेडोजेनिक ऑयल का ही इस्तेमाल करें।