Things to avoid on skin: आजकल स्किन प्रॉब्लम की समस्याएं आम हो गई हैं खराब लाइफस्टाइल जहरीली हवा के कारण चेहरे पर कई तरह की समस्याएं हो जाती है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरह के बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग अपनाते है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए।
आईए जानते हैं बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते है?(Things to avoid on skin)
बाजार में मिलने केमिकल से बने होते हैं त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से त्वचा खराब हो सकती है इससे स्किन इरिटेशन, मुंहासे, दाग धब्बे जैसी समस्याएं बढ़ सकती है। यही कारण है कि आज लोग नेचुरल आयुर्वैदिक चीजों का इस्तेमाल ज्यादा अपनाते है।
लेकिन इसके बावजूद भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सिर्फ पैकेट पर लिख देना कि यह प्रोडक्ट केमिकल फ्री है तो क्या असल में उसका इस्तमाल करना सही होगा? आईए जानते है।
घरेलू नुस्खे को करें इस्तमाल(Things to avoid on skin)
घरेलू नुस्खे घर पर रखी चीजों या बाजार में मिलने वाले नेचुरल चीजों से मिलाकर बनाया जाता है। यह घरेलू नुस्खे त्वचा की सारी समस्याओं को खत्म कर देते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देखने को मिलते हैं।
लेकिन लेकिन कुछ ऐसे मशहूर चीजें भी हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से कई तरह की समस्या हो सकती है।
क्या नहीं लगाना चाहिए?(Things to avoid on skin)
मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाना
कई लोग घरेलू नुस्खे के नाम पर अपने मुंहासे पर टूथपेस्ट लगते हैं वह समझते हैं कि इसे लगाने से पिंपल और अन्य समस्याएं खत्म हो जाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है टूथपेस्ट में एसिडिक फॉर्मूला हमारी स्किन के नेचुरल ph को बिगाड़ देता है जिससे त्वचा में जलन, काले धब्बे हो जाते हैं।
नींबू का इस्तेमाल
डॉक्टर्स और स्क्रीन एक्सपर्ट्स के अनुसार चेहरे पर नींबू नहीं इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वह बहुत ज्यादा एसिडिक होता है,जिससे चेहरे पर जलन, पिंपल्स हो सकती है।
कॉफी स्क्रब
कई लोगों को इंस्टाग्राम पर यह रेमेडी अपनाते हुए देखा होगा जो आमतौर पर हम सब भी कभी-कभी अपना लेते है। परंतु चेहरे पर कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे लालिमा, त्वचा की परतों को नुकसान, रूखापन हो सकता है।
फ्रूट फेशियल
फ्रूट फेशियल में फ्रूट्स होते हैं तो यह नेचुरल लग सकता है लेकिन कच्चे फलों में एंजाइम और एसिड होता है जो रैशेज जलन पैदा कर सकता है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
