Delhi Weather: एक समय था जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता था तो इसका ठीकरा पराली या फिर पटाखों पर फोड़ दिया जाता था. वही राग सालों चलता था. पराली जल गई पटाखें फोड़ लिए इसलिए दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. लेकिन इस बार सरकार के कहे अनुसार ही ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल हुआ. कहा जाए तो पराली जली लेकिन जलाने वालों को भी पकड़ लिया गया. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रदूषण कम नहीं हुआ?
यह सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा. जब 11 नवंबर बुधवार की सुबह हुई तो मौसम ने ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की चादर में भी लोगों को लपेटना शुरू कर दिया था. AQI के क्या ही कहने गंभीर श्रेणी में खिसकता गया ठीक उसी तरह जैसे सरकार अपना दोष किसी दूसरी पार्टी पर खिसका देती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 10 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 420 के आसपास रहा, जबकि 39 में से 33 स्टेशनों पर यह 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बात गंभीर है, लेकिन सवाल अब भी वही कि कैसे? सुना यह भी था कि इसे कम करने को लेकर सरकार ने क्राउड सीडिंग कराई. क्लाउड सीडिंग यानी आर्टीफीशियल बारिश जिससे प्रदूषण कम होने का अनुमान था.
मौसम वैज्ञानकिों ने क्या कहा?(Delhi Weather)
बहरहाल यह कोई नहीं बता पाया या फिर समझा पाया कि आखिर प्रदूषण कैसे बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भी मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि शांत हवाएं और ठंडी रातें इस प्रदूषण को फंसाए रख रही है. यह मानना है वैज्ञानिकों का. आप भी इसे मान लीजिए. बहरहाल प्रदूषण से निपटने के लिए दिखावटी इंतजाम किए गए हैं. दिखावटी से हमारा मतलब ग्रैप 3 से था.
ग्रैप-3 दिल्ली में हुआ लागू(Delhi Weather)
दिल्ली में रहने वालों को अगर नहीं मालूम को बता दें कि ग्रैप-3 लागू हो चुका है. वही ग्रैप-3 जिसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान कहा जाता है. जिसके लागू होते ही स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर शुरू कर दिया. निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. बाहर से जो ट्रक आने वाले थे उनपर भी रोक है. हालांकि मौसम विभाग ने ये अनुमान लगाया है कि 12 से लेकर 14 नवंबर तक यह हाल ज्यों का त्यों ही रहने वाला है. यानी अभी यह खराब हवा आपकी सांसों में और अंदर तक घुसने वाली है. कब तक वो सरकार ही जाने.
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
