Split ends problem: आजकल हर लड़की स्प्लिटेंट्स या दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान है। यह बालों की मजबूती और उन्हें डैमेज करने का काम करता है। लोग बार-बार अपने दोमुंहे बालों को कटवाते हैं पर फिर कुछ समय बाद वापस से आ जाते है।
क्या कारण होता है इन दोमुंहे बालों का(Split ends problem)
- बालों पर ज्यादा हीट इस्तेमाल करना
- तेजी से ब्रश या कंघी करना।
- ज्यादा देर धूप में रहना
- प्रदूषण धूल मिट्टी के कारण
- खराब क्वालिटी के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना
- लंबे समय तक बालों की कटिंग ना करवाना
- गीले बालों को रगड़ रगड़ कर तौलिए से पोछना
क्या नुकसान होता है?(Split ends problem)
यह सभी ऊपर दिए कारण के वजह से दोमुंहे बाल हो जाते हैं यह करण बालों को बेजान बनाते हैं जिसकी वजह से हेयर लॉस होता है बाल डैमेज होते है।
बचने का तरीका(Split ends problem)
रोजाना ना करें हेयर वॉश: अगर आप रोजाना अपने बालों को धोते हैं तो उसमें मौजूद नेचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचता है जैसे बालों की नमी कम हो जाती है इसलिए कोशिश करें कि तीन दिन के बाद अपने बालों को धोए।
हेयर ब्रश के टाइप पर दे ध्यान: अगर बालों को दो मुंह में होने से बचना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आप किस कंगी का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें जिसके दांत फ्लैक्सिबल हो और चौड़े हो। इसके अलावा तेज तेज कंघी ना करें।
हिट ड्राई करने से बचे: बालों को हीट ड्राई न करें। ब्लो ड्रायर जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों के बीच में होता है ना कि अंत के लिए।
ट्रीमिंग करते रहे: महीने दो महीने में अपने बालों को ट्रिम करते रहे हैं जिससे दोमुंहे बाल साफ हो जाए।
यह भी पढ़े:PCE chemical: क्या है पीसीए केमिकल; जाने क्या खतरा होता है लीवर को
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
