Room heater side effects: सर्दी का मौसम आ चुका है ऐसे में रूम हिटर हर घर में निकल आए है। इसका इस्तेमाल लोग कमरे को गर्म और शरीर में गर्माहट लाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
आईए आपको आज बताते है
रूम हिटर को इस्तेमाल करने के कुछ साइड इफेक्ट्स(Room heater side effects)
नमी कम होना: रूम हीटर का इस्तेमाल करने पर कमरे में नमी कम हो जाती है जिसके कारण त्वचा में रूखापन आंखों में जलन गले में खड़ा शशि परेशानियां होने लगते हैं जिसके कारण अस्थमा और एलर्जी के लक्षण भी बढ़ सकते है।
सांस से जुड़ी समस्याएं: जब लोगों को पहले से अस्थमा एलर्जी की दिक्कत है उन्हें रूम हीटर से निकलने वाली गम हवा ज्यादा परेशान कर सकती है इसके कारण सांस फूल सकती है सीने में जकड़न भी आ सकती है।
धूल और एलर्जी का बढ़ना: हीटर चलने पर कमरे में मौजूद दिन एलर्जी हवा में ज्यादा समय तक रहती है लगातार इस्तेमाल करने पर सेंसिटिव लोगों को छींक आंखों से पानी की प्रॉब्लम हो सकती है।
कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरा: कुछ तरह के हीटर खास तौर पर गैस और केरोसिन वाले कार्बन मोनोऑक्साइड रिलीज करते हैं यहां पर गैस का रंग और गंध नहीं होती लेकिन यह शरीर के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। खास तौर पर जिन रूम में वेंटिलेशन की सुविधा नहीं है वहां चक्कर आना, सिरदर्द होना, मतली, बेहोशी जैसी दिक्कतें भी खड़ी हो सकती है।
आग लगने का खतरा: खराब वायरिंग या खराब क्वालिटी हीटर आसानी से आग पकड़ लेता है जैसे हाथ से होने की संभावना बढ़ सकती है।
कैसे बरतनी चाहिए सावधानी(Room heater side effects)
सीधी जगह पर रखें: हमेशा हीटर को जमीन पर सीधी जगह पर रखें इसे टेबल, स्टूल या मोटे कार्पेट पर रखने से गिरने का खतरा बढ़ सकता है।
बिना निगरानी के ना छोड़े: कमरे से बाहर जाते समय या सोने से पहले हीटर को बंद करते हैं लगातार इस्तेमाल करने से ओवरहीट हो सकता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ाने का खतरा भी बढ़ सकता है।
पानी या नमी वाले जगह से दूर रहे: बाथरूम, किचन किसी भी नम जगह से हीटर को इस्तेमाल न करें इससे शौक लगे, शार्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ सकता है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
