Rice water and fitkari for glowing skin: आजकल लोग अपनी सेहत और स्किन के लिए घर की चीजों का इस्तेमाल कर रहे है अपनी त्वचा को बेहतर बनाने के लिए। महंगे महंगे स्किन प्रोडक्ट्स के साथ लोग नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल करने लगे है जो की केमिकल फ्री और नेचुरल होती है। नेचुरल प्रोडक्ट्स से हमारी स्किन को जरूरी पोषण मिलते है। आज हम बताएंगे कैसे चावल के पानी में फिटकरी मिलाकर अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते है। इससे हमारे स्क्रीन के दाग धब्बे दूर होते हैं एजिंग प्रोसेस काम होता है और इसके साथ-साथ मुंहासे, मुरझाई , पिगमेंटेशन कम होती है।
चावल का पानी और फिटकरी एक नेचुरल होम रेमेडी है जो आपके चेहरे पर चमक लाने में मदद करती है।
फायदे जाने(Rice water and fitkari for glowing skin)
- फिटकरी में एस्ट्रीजेंट मौजूद होता है। जो स्किन की टाइटनिंग के लिए जरूरी होता है, फिटकरी इस्तमाल करने से पोर्स का साइज छोटा होने लगता , मुंहासे,एक्ने की प्रॉब्लम में सुधार होता है । चावल और फिटकरी को साथ में इस्तमाल करने से स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं में सुधार आता है ।
- चावल के पानी की मदद से स्किन का कलर साफ होता है क्योंकि पानी में विटामिन बी 3 मिलता है जिससे त्वचा की डीप क्लीनिंग होती है।
- वही फिटकरी से त्वचा में दाग धब्बे, टैनिंग कम होती है।
- दोनों को साथ में लगाने से झुरिया, फाइन लाइन्स कम होती है जो एजिंग प्रोसेस को धीरा करता है ।
- चावल पानी इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और उसका PH लेवल भी बैलेंस रहता है ।
कैसे इस्तमाल करें(Rice water and fitkari for glowing skin)
थोड़ी मात्रा में चावल लेकर उसे अच्छी तरह से वॉश करें। फिर उसमें पानी भरकर कुछ देर उसे छोड़ दें । आधा कप पानी ले और उसमें थोड़ी फिटकरी का पाउडर ऐड करें दोनों चीजों को अच्छे से मिलकर स्मूथ कर लें इसके बाद अपने फेस को क्लीन करें जिससे उसमें मौजूद सारी धूल मिट्टी निकल जाए। कॉटन का टुकड़ा लेकर उसे मिक्सर में डुबोकर अपने चेहरे पर धीरे-धीरे लगाए। करीब 15 मिनट तक अपने चेहरे पर उसे लगाकर छोड़ दे उसके बाद फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए अपने चेहरे को साफ करें ।इस मिक्सचर को अगर आप हफ्ते में दो-तीन बार लगाएंगे तो आपको इससे मिलने वाले बेहतरीन फायदे खुद दिखेंगे ।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सोचना और जानकारियों पर आधारित है. इस पर The Ink Post किसी भी बात का दावा नहीं करता।
