Real vs fake honey: असली या फिर नकली है शहद? माचिस की तीली से लगाएं पता; जानें पूरा प्रोसेस

Real vs fake honey

Real vs fake honey: आजकल बाजार में मिलने वाली हर चीज में मिलावट है। ऐसी में असली चीज कौन सी है और नकली चीज कौनसी पहचानना मुश्किल हो गया है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप असली शहद की पहचान कर सकेंगे।

पानी में डालकर करें पहचान(Real vs fake honey)

एक गिलास में पानी भरे और उसमें कुछ मात्रा में शहर डालें अगर शहद असली होगा तो वह पानी में धीरे-धीरे नीचे बैठेगा लेकिन अगर नकली होगा तो तुरंत पानी में घुल जाएगा इससे आप असली और नकली शहद की पहचान आसानी से कर सकेंगे।

जलाकर देखें(Real vs fake honey)

एक माचिस की तीली में कॉटन बांधकर उसे पर शहद लगाए और उसे जलाकर देखें अगर शहद असली होगा तो वह जल जाएगा क्योंकि मिलावटी शहद जलते नहीं है।

सिरका का इस्तमाल करें(Real vs fake honey)

सिरका हार्ड होता है कि किसी भी चीज के साथ रिएक्ट कर कर उसे पिघला सकता है ऐसे में शहद ले और उसकी कुछ बूंदे सिरका पर डालें शहद डालने के बाद अगर उसमें से भाप निकलने लगे और उसका रंग बदलने लगे तो समझ लीजिएगा कि आपके पास जो शहद है वह शुद्ध नहीं है।

ब्रेड पर लगाए(Real vs fake honey)

शहद की थिकनेस की वजह से ब्रेड पर लंबे समय तक चिपका रहते है। अगर ब्रेड शहद पर सूखने लगे या गीला हो जाए तो समझ लीजिए कि शहद शुद्ध नहीं है। गीलापन यह दिखता है कि उसमें चीनी की मिलावट कि गई है।

शहद का जमना(Real vs fake honey)

शहद का नेचुरली जमना आम बात है यह उसमे मौजूद शकर की वजह से होता है । जिससे शहद की शुद्धता दिखती है।

यह भी पढ़े: Spices good for skin and hairs: किचन के मसाले सिर्फ खाने में नहीं, आपके बालों में भी डाल सकते है जान, जानें कैसे करें इस्तेमाल

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment