Places to visit in Delhi: अक्सर दिल्ली की गलियों में हमें प्यार के किस्से देखने को मिलते हैं। दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक जीवन साथी ढूंढना और उस अनुभव को जीने का एक अलग ही मजा होता है। दिल्ली की सड़कों पर कोई न कोई कहानी छिपी है। इसलिए दिल्ली सिर्फ एक शहर ही नहीं बल्कि एक एहसास भी है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बताना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना चाहते तो टेंशन मत लीजिए
आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह के नाम बताऊंगी जहां पर आप कम बजट में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
लोधी गार्डन
अगर आप शांति से और नेचर के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो लोधी गार्डन बेस्ट ऑप्शन है ।यहां पुराने मकबरे खुला पाक और हरियाली का अलग ही माहौल है आप यहां टहल सकते हैं ,बैठकर बातें कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यहां एंट्री बिल्कुल फ्री है। लोधी गार्डन आने के लिए सबसे पास मेट्रो स्टेशन जोर बाग है जो येलो लाइन पर है।
हौज खास विलेज
यहां झील और पुराना किला है जहां बैठकर आप शांति और खूबसूरती का मजा ले सकते हैं । खासकर शाम को झील के किनारे सन सेट देखना बहुत रोमांटिक होता है। साथ ही पास में कैफे और रेस्टोरेंट भी है जहां आप कुछ भी खा पी सकते हैं।
नेहरू पार्क
चाणक्यपुरी में बना यह पार्क दिल्ली के बड़े पार्क में से एक है यहां आप टहल सकते हैं हरी खास पर बैठ सकते हैं या पार्क में होने वाले म्यूजिक शो का भी लुफ्त उठा सकते हैं। खुला और शांत माहौल इसे कपल्स के लिए परफेक्ट बनता है।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस साकेत मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। इस गार्डन का नाम हमारे पांच इंद्रियों के नाम पर रखा गया है। क्योंकि इसकी बनावट हमारे पांचों इंद्रियों को आकर्षित करती है। यह जगह कपल्स के लिए पर्फेक्ट है और उसकी एंट्री फीस भी बहुत कम है ।
कुतुब मीनार कंपलेक्स
अगर आपको इतिहास और पुरानी बिल्डिंग्स पसंद है तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन है। यहां कुतुब मीनार और कई ऐतिहासिक ढांचे देखने को मिलते हैं। कम फीस में यहां घूमते हुए आप पुराने समय का एहसास कर सकते हैं।
यह सभी जगह पॉकेट फ्रेंडली हैं तो अब आपको अपने लव्ड वन्य के साथ कहीं बाहर जाने से पहले अपनी पॉकेट नहीं देखनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े: How To Boost Platelets: मान जाओ बढ़ जाएगा खून! इन तरीकों से डेंगू मलेरिया आपसे भागेंगे कोसों दूर यह
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए