Onion Juice For Hair Growth:कम बाल करवाते हैं गंजेपन का एहसास? घर में ही रखी ये चीज कर देगी चमत्कार

Onion Juice For Hair Growth: आज हर इंसान चाहे बड़ा हो या छोटा बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। खराब लाइफ लाइफ़स्टाइल, टेंशन, तनाव, स्ट्रेस की वजह से बाल तेजी से टूटने लगे है। और इसे रोकने के लिए लोग कई हेयर ट्रीटमेंट करते है महंगे महंगे शैंपू , कंडीशनर का इस्तेमाल करते है, पर फिर भी इस परेशानी से पीछा नहीं छुड़ा पाते है।आईए जानते है कैसे आप प्याज का इस्तेमाल कर कर अपने बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते है। प्याज के रस में सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है जो कि आपके बालों के झड़ने की परेशानी को कम करते है, बालों को मजबूत बनाता है व बालों में चमक लाता है और नए बालों के विकास में मदद करता है। आईए जानते है किस तरह से आप प्याज के रस का इस्तमाल कर सकते है।

मेथी (Onion Juice For Hair Growth)

मेथी और प्याज का रस आपके बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि मेथी में मल्टी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं और वही प्याज का रस जड़ों तक जाकर आपके जड़ों को एक्टिवेट करता है इन दोनों को साथ में इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है। मेथी को पीसकर प्याज के रस में मिलाकर आप अपने स्कैल्प पर लगाए।

अलसी के बीज(Onion Juice For Hair Growth)

अलसी के बीज को पीसकर प्याज के रस में लगाने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी। 30 मिनट अपने स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद ठंडे पानी से हेयर वाश कर ले।

कड़ी पत्ता (Onion Juice For Hair Growth)

कड़ी पत्ता और प्याज का रस आपके बालों की मजबूती बढ़ाते हैं इसके अलावा यह दोनों एक्टीवेटर का काम करते है। आपके बालों को पोषण तत्व देते हैं जिससे बाल अंदर तक मजबूत बनते है। बालों की चमक मजबूती के लिए कड़ी पत्ते को पीसकर प्याज के रस में मिला ले फिर 40 मिनट लगाकर अपने बालों पर छोड़ दे फिर उसके बाद शैंपू कर ले।

अपनी लाइफस्टाइल में करे सुधार (Onion Juice For Hair Growth)

इन सब के साथ बहुत जरूरी है एक अच्छी लाइफस्टाइल। कोशिश करे रात में पूरी नींद लेने की, स्ट्रेस, टेंशन से बचे। क्योंकि यह बाल झड़ने का अहम कारण होता है। अगर इसमें सुधार कर लेंगे तो खुद ब खुद बाल कम टूटेंगे।

यह भी पढ़े:Apply oil on the Navel: खूबसूरती महंगे स्किन प्रोडक्ट्स से नहीं… इस आयुर्वेदिक उपाय से मिलेगी, कांच जैसे चमक जाएगी त्वचा!

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment