Numerology: अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, सोच और यहां तक कि भविष्य भी उसके मूलांक से समझा जा सकता है। हर मूलांक की अपनी एक अलग पहचान और खासियत होती है।
मूलांक 4 – अलग अंदाज, अलग पहचान
अगर आपका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 है। मूलांक 4 वाली लड़कियां भीड़ में अलग दिखती हैं। इनका अंदाज सबसे हटकर होता है और इनकी शख्सियत में एक अलग सा आत्मविश्वास झलकता है। ये आत्मनिर्भर होती हैं और अपने फैसले खुद लेना पसंद करती हैं। व्यावहारिक सोच इन्हें हर किसी से अलग बनाती है, और लोग इनसे जल्दी प्रभावित हो जाते हैं।
मूलांक 6 – खूबसूरती और कोमल स्वभाव की मिसाल
जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 है। शुक्र ग्रह का असर इन पर साफ दिखाई देता है। ये प्रेम, सुंदरता और कला की जीवंत मिसाल होती हैं। लेकिन खूबसूरती सिर्फ इनके चेहरे तक सीमित नहीं होती, बल्कि इनके विचारों, आत्मविश्वास और मीठे स्वभाव में भी झलकती है।
सिर्फ सुंदर नहीं, दिल को छू लेने वाली
मूलांक 6 वाली लड़कियां अपनी बातों से, अपने व्यवहार से और अपने आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लेती हैं। लोग इनके पास सिर्फ इनके लुक्स की वजह से नहीं, बल्कि इनके स्नेह और संवेदनशीलता के कारण भी खिंचे चले आते हैं।
लुक्स और स्टाइल का जादू
इनकी त्वचा में नैचुरल ग्लो होता है, आंखें गहरी और अभिव्यक्तिपूर्ण होती हैं, और मुस्कान में ऐसा जादू कि कोई भी मोहित हो जाए। साथ ही, इनका फैशन सेंस कमाल का होता है। ये जानती हैं कि खुद को कैसे प्रेज़ेंट करना है ताकि हर मौके पर सबसे अलग दिखें।
ये भी पढ़ेंः Numerology: इस अंक की लड़कियां प्यार में होती हैं बेहद जुनूनी, किसी भी हद तक जा सकती हैं
