Neem face pack for acne: आजकल एक्ने की प्रॉब्लम से हर कोई परेशान है। बाजार के प्रोडक्ट्स अगर आपकी एक्ने की परेशानी को ठीक नहीं कर पा रहे है तो आयुर्वेदिक नीम अपनाकर देखे। क्योंकि नीम में एंटी बैक्टिरियल,एंटी फंगल और एंटी एफीलिमेंट्री गुण पाए जाते है। नीम त्वचा की सूजन, रेडनेस कम करने में मदद करती है इसके साथ साथ बैक्टीरिया से लड़ती है।
आईए जानते है नीम से बने कुछ फेस पैक्स
नीम और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक (Neem face pack for acne)
बहुत से लोगों की ऑइली स्किन होती है और एक्ने उसका सबसे बड़ा कारण होता है। मुल्तानी मिट्टी हमारी बॉडी में से एक्स्ट्रा तेल को अब्जॉर्ब करने का काम करती है और वही नीम बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है।
सामिग्री
1 चम्मच नीम पावडर
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
गुलाब जल
बनाने का तरीका (Neem face pack for acne)
- एक बॉल में नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी डालें।
- फिर थोड़ा गुलाब जल डालें , गाढ़ा पेस्ट बना ले।
- इसमें बाद अपने चेहरे को साफ करें और उसे पर पेस्ट लगाए
- 15 से 20 मिनट तक रुकने के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो ले।
- इस पेस्ट को कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार लगाए।
नीम और शहद का पैक (Neem face pack for acne)
यह ड्राई स्किन टाइप के लिए बेस्ट फेस पैक है। इसका इस्तमाल सूजन और रेडनेस वाले एक्ने को मिटने के लिए फायदेमंद है। शहद नमी बनाने में मदद करता है।
सामग्री
1 चम्मच नीम पावडर
1 चम्मच शुद्ध शहद
बनाने का तरीका (Neem face pack for acne)
हफ्ते में 2 से 3 बार लगाए
नीम पावडर और शहद को अच्छे से मिलाए
पेस्ट को एक्ने पर लगाए
10 से 15 तक लगाने के बाद ठंडे पानी से मुंह धो ले
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
