Lakme Fashion Week: भारत का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है जिसका आयोजन हर साल मुंबई में किया जाता है। इस इवेंट का मकसद है कि डिजाइनर अपने क्रिएटिविटी दिखा पाए और मॉडल को एक मंच मिल पाए।
इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी। यह इवेंट साल में दो बार होता है – समर एंड विंटर एडिशन। टॉप डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची इत्यादि अपने कलेक्शन को दुनियाभर में पेश करते है। वही बॉलीवुड स्टार्स अपने लुक्स और रैंप वॉक से लोगों का दिल जीतते है।
इस साल लैक्मे फैशन वीक 2025 में पलक तिवारी, श्वेता तिवारी की बेटी ने अपने स्टनिंग लुक से सभी लोगों की धड़कने रोक दी।
आइए नजर डालते है कि पलक तिवारी के आउटफिट पर (Lakme Fashion Week)
पलक तिवारी ने लैक्मे फैशन के वीक के दूसरे दिन NIF (Newyork Institute of Fashion) ग्लोबल के एक सेगमेंट में “द रनवे “कलेक्शन पेश किया गया जिसमें वह शो स्टॉपर के रूप में सामने आयी।उन्होंने सबका दिल जीत लिया अपने लुक, स्टाइल और बेहतरीन आउटफिट से।
पलक का लुक (Lakme Fashion Week)

8 अक्टूबर से शुरू होने वाले और 12 अक्टूबर तक चलने वाले लैक्मे फैशन वीक में पलक तिवारी ने बॉडी फिटेड कपड़े पहने थे। पलक ने व्हाइट कलर की स्लीवलेस शर्ट , टाई पहनी थी और डार्क कलर कोर्सेट ड्रेस के साथ अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया। उनका स्टाइल , लुक , फिगर बिल्कुल परफेक्ट और बेहतरीन लग रहा था ।
एक्ट्रेस ने लुक को और निखारने के लिए वाइट बेल्ट लगाई थी । हील्स और स्टाइलिश बैग के साथ रैंप वॉक पर चार चांद लगाए।
थीम (Lakme Fashion Week)
कलेक्शन की थीम पर्सनल,कल्चरल, और कम्युनिटी थी।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
