Karwa Chauth rules during menstruation: All Set! लेकिन पीरियड्स ने दे दी दस्तक… जानें ऐसे में क्या करें और क्या नहीं?

Karwa Chauth rules during menstruation

Karwa Chauth rules during menstruation: करवा चौथ की सभी तैयारियां हो गई हैं नई साड़ी भी ले ली , बाजार से पूजा का सामान भी ले लिया, हाथों में मेहंदी भी लगवा ली लेकिन एम मौके पर पीरियड्स ने आकर दे दी है दस्तक ।
करवा चौथ हर एक महिला के लिए खास त्यौहार होता है जिसका उसे बेसब्री से इंतजार होता है लेकिन ऐसे में अगर व्रत से पहले या व्रत वाले दिन पीरियड्स आ जाएं तो मन बहुत खट्टा हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता कि पीरियड्स के समय करवाचौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं?

आईए जानते है शास्त्र क्या कहते है? (Karwa Chauth rules during menstruation)

हिंदू धर्म में शास्त्र महिलाओं को पीरियड्स के समय पूजा पाठ से दूर रहने की सलाह देते है। ऐसा माना जाता है कि इस समय महिलाओं का शरीर साफ होता है, इसलिए इस समय उन्हें आराम करना चाहिए। यही कारण है इस दौरान परंपरा के अनुसार उन्हें खुद पूजा पाठ नहीं करनी चाहिए। परंतु इसका मतलब यह नहीं कि उनका व्रत अधूरा रह जाएगा। बस मन में भाव और भक्ति सच्ची होनी चाहिए।

आईए जानते हैं विज्ञान और आधुनिक सोच क्या कहती है ? (Karwa Chauth rules during menstruation)

डॉक्टर के अकॉर्डिंग पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस है जिसे अशुद्ध कहना और मानना पूरी तरह से गलत है।

अगर किसी महिला की व्रत के समय तबीयत खराब है तो वह व्रत रख सकती है बस उसे अपने शरीर का ख्याल रखना होगा।

व्रत के दौरान अगर कमजोरी महसूस हो रही है तो फ्रूट या कोई लिक्विड का इंटक जरूर करें

ऐसा माना जाता है की भक्ति दिल से की जाती है भूखे पेट से नहीं। जितनी शक्ति उतनी भक्ति

पीरियड के दौरान व्रत पूजा किस तरह से करे (Karwa Chauth rules during menstruation)

व्रत के दौरान अगर आप अपने पीरियड आ गए है तो आप खुद पूजा ना करें किसी अन्य महिला या पति की मदद ले

पूजा सामग्री को न छुए, लेकिन आप कथा, आरती सुन सकते है

सोलह सिंगार, सुंदर वस्त्र पहने और मन में करवा माता का ध्यान करें

यह भी पढ़े: Importance of red saree on Karwa Chauth: लाल साड़ी ही क्यों? हर करवा चौथ उठता है ये सवाल; जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment