Karwa Chauth Facial at home: दीदी अभी समय लगेगा! ये कहकर पार्लर वाली ने नहीं किया फेशल? घबराएं नहीं…आजमाएं ये उपाय निखर उठेगा चेहरा

Karwa Chauth Facial at home

Karwa Chauth Facial at home: जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई आज… ये बोल पढ़ते ही गुनगुनाने का मन जरूर किया होगा. लेकिन इस समय ये गाने के बोल इस त्योहारी मौसम के लिए फिट बैठता है. खासतौर पर महिलाओं के लिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पति की लंबी आयु के लिए पत्ननीयां बेसब्री से करवाचौथ का व्रत रखने का इंतजार कर रही हैं.

तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजार सज चुके हैं. बस सब्र और इंतजार है तो सिर्फ इस खास दिन का. इस दिन पर महिलाएं अपने पतियों के लिए पार्लर से तैयार होकर और मेकअप लगाकर श्रंगार करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके पास समय न हो और पार्लर पर ज्यादा भीड़ लगी रहती है. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आज हम आपके लिए ऐसा तीरका लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर में ही अपना मेकअप कर सकती हैं. कैसे? आइए डिटेल में जानते है

बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।(Karwa Chauth Facial at home)

क्लींजर(cleanser) (Karwa Chauth Facial at home)

यह स्टेप बहुत अहम होता है इससे आपका चेहरा साफ होगा और उसकी गंदगी निकलेगी। आपको इसके लिए आलू और टमाटर की जरूरत होगी। आलू कद्दूकस कर उसका रस निकाले और उसमें टमाटर का रस मिला ले। फिर इस रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगा ले ।

स्क्रबिंग (Scrubbing) (Karwa Chauth Facial at home)

चेहरे की क्लीनिंग के बाद स्क्रबिंग की जाती है। स्क्रबिंग आपकी त्वचा के पोर्स को खोलने में मदद करता है। थोड़ी चीनी में शहद मिलाएं और उसमें आलू टमाटर रस मिला ले इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सादा पानी से मुंह धो ले।

फेस जेल (Face Gel) (Karwa Chauth Facial at home)

फेस जेल के लिए एलोवेरा जेल, टमाटर और आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते है।जेल से चेहरे के दाग, धब्बे, मुंहासे दूर होंगे और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।

फेस पैक(Face pack) (Karwa Chauth Facial at home)

फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में आलू टमाटर का रस और उसमें बेसन मिल ले। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए 15 से 20 मिनट रुकने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले।

टोनर और मॉइश्चराइजर (Toner and moisturizer) (Karwa Chauth Facial at home)

आखिर में टोनर के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा ले।

यह भी पढ़े:When to use cough syrup: खांसी है कि जाती नहीं! फिर भी कफ सिरप लेना सही उपाय नहीं; आजमाएं ये नुस्खा

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment