India vs America digital payment: भारत यूपीआई से कैसे अलग है अमेरिकी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम, जाने डिटेल

India vs America digital payment

India vs America digital payment: भारत सरकार ने यूपीआई पेमेंट के द्वारा डिजिटल लेनदेन में एक बड़ी क्रांति लाई है जिसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा पैसे भेजना वह लेना बहुत आसान हो गया है। मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके आसानी से एक दूसरे की बैंक में पैसे का ट्रांसफर किया जा सकता है। जिससे रोजमर्रा का जीवन काफी आसान हो गया है।

आईए जानते हैं कि कैसे हुई थी डिजिटल पेमेंट की शुरुआत? (India vs America digital payment)

जैसे-जैसे समय बढ़ता गया टेक्नोलॉजी में नया बदलाव आता गया। दुनिया भर में मोबाइल के द्वारा पैसों का लेनदेन होने लगा और नोटों का इस्तेमाल कम होने लगा। भारत देश में यूपीआई ने चीजों को काफी आसान कर दिया किराने की दुकान में सामान का पेमेंट करने से लेकर रिश्तेदारों को पैसा भेजने से यूपीआई ने लोगों की जिंदगी को काफी सरल बना दिया है। यहां तक की कतर जैसे देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुरंत लेनदेन के लिए डिजिटल पेमेंट यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे है।
परंतु सुपर पावर अमेरिका की हालत थोड़ी अलग है अमेरिका में कई मोबाइल एप तो है पर कोई भी यूपीआई जितना आसान और सरकार द्वारा चलाया गया सिस्टम नहीं है।

विस्तार से जानते हैं अमेरिका का सिस्टम (India vs America digital payment)

अमेरिका में ज्यादातर लोग डिजिटल वायलेट सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ एप्स जैसे Apple pay, Google pay इतियादी वायलेट से वायलेट पैसा भेजने का काम करते है।
इसके अलावा अमेरिका में कुछ एप्स जैसे Cash app, Venmo, Zelle जो बैंक से बैंक पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करते है।

भारत से कैसे अलग है (India vs America digital payment)

लेकिन भारत के यूपीआई एप से अमेरिका सिस्टम से बहुत अलग है। यूपीआई सीधा और सभी बैंक को एक साथ जोड़ता है। वहीं अमेरिका में यह स्टैंडर्ड सिस्टम नहीं है जो हर बैंक को जोडा हो यानी अमेरिका में लोगों को पेमेंट के लिए अलग-अलग एप्स की सीमाओं को देखना पड़ता है। यूपीआई एक ही जगह सब के बैंक जोड़ देता है जिससे लोगों को आसानी भी होती है और एक साथ कई सुविधाएं भी मिलती है।

यह भी पढ़े: toxic relationship: बात-बात पर लड़ना टॉक्सिक पार्टनर के है लक्षण, जानें कैसे बनाए ऐसे रिश्ते से दूरी

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment