Good Parenting vs Bad parenting: शहंशाह…सदी के महानायक…बिग-बी के नाम से पहचान कायम रखने वाले अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं. उनकी एक्टिंग के तो क्या ही कहने. लेकिन यही बिग-बी जब KBC की हॉट सीट पर बैठ जाएं तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन भी कुछ बोल नहीं पाए.
दरअसल केबीसी जूनियर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कंटेस्टेंट ने बिग-बी से कुछ ऐसा कहा जिसके कारण लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. साथ ही उस कंटेस्टेंट के माता- पिता को गुड और बैड पेरेंटिंग की सलाह दे डाली. लोगों का कहना है कि ये कोई कूल नहीं. माता-पिता को अपने बच्चों को तमीज जरूर सिखानी चाहिए. ऐसे में आखिर हुआ क्या? आइए डिटेल में जानते हैं.
पांचवी कक्षा के इशित से क्यों नाराज लोग? (Good Parenting vs Bad parenting)
आप सभी ने सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति(KBC)जूनियर का वायरल वीडियो जरूर देखा होगा। इस पॉपुलर एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर से आए इशित भट्ट ने हिस्सा लिया। वह पांचवी कक्षा के छात्र है जिनके व्यवहार ने पूरे देश को चौंका दिया। अमिताभ बच्चन के साथ इशित का अजीब व्यवहार , उनको यह कहना कि आप मुझे रूल समझने ना बैठे, बार-बार उनको टोकना , मजाक उड़ाना मां-बाप की परवरिश पर कई सवाल उठता है?
ट्रॉलर्स का रिएक्शन (Good Parenting vs Bad parenting)
सोशल मीडिया पर लोग जमकर टोल कर रहे है कई यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए कहा पढ़ाई के चक्कर में संस्कार देना भूल गए , दो थप्पड़ लगाने चाहिए ताकि अगली बार साली का याद रख रहे, कई लोग उसके मां-बाप के पर ब्रश पर भी सवाल उठा रहे है लेकिन ऐसे में कई लोग अमिताभ बच्चन की तारीफ़ भी कर रहे है कि इतने पर भी बिग बी ने अपनी गरिमा और सादगी नहीं छोड़ी उन्होंने ऐसे पर भी धैर्य से कम लिया और पूरे समय मुस्कुराते रहे।
हार का कारण (Good Parenting vs Bad parenting)
इशित के हार के कारण उनका बहुत ज्यादा आत्मविश्वास था। बिना विकल्प के सवाल देना, लॉक कर दो लॉक कर दो बार-बार कहना, यह कहना कि मुझे रूल्स पता है मुझे बताने की जरूरत नहीं है आप अगले सवाल पूछो यह सभी दर्शाता है कि आत्मविश्वास बहुत ज्यादा था। जब वाल्मीकि रामायण का पहला खंड पूछा गया तो इशित विकल्प मांगने लगे और फिर गलत जवाब देने पर किसी भी राशि को घर नहीं ले जा पाए।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
