Gifts to avoid during kanya Pujan: प्लास्टिक की बोतल, काले रंग के कपड़े, कांच की चूड़ियां…कन्या पूजन में न दें ये चीजें; जानें कारण

Gifts to avoid during kanya Pujan

Gifts to avoid during kanya Pujan: नवरात्रि का आज छठवां दिन है। अब कुछ ही दिनों में लोग अष्टमी और नवमी में कन्याओं का पूजन करेंगे। बहुत से लोग अष्टमी में दुर्गा मां की पूजा में कंजक खिलाते है वही दूसरी ओर कुछ लोग नवमी में पूजन करते है। छोटी छोटी कन्याओं को घर में बुलाकर उन्हें भोजन खिलाते है फिर उनका श्रृंगार कर पैर छू के, उन्हें भेंट के रूप में पैसे वह कुछ गिफ्ट देते है अपनी श्रद्धा और सामर्थ अनुसार। पर आप क्या जानते है कि कुछ ऐसा सामान है जिन्हें कन्याओं को नहीं देनी चाहिए। ऐसा इसलिए कन्याएं को देवी का रूप माना जाता है तो अगर आप ऐसा कुछ चीज कन्याओं को देंगे तो इससे देवी मां नाराज हो सकती है। बाजार में कंजकों को देने के लिए बहुत सारे उपहार मिलते है लेकिन हमें हमेशा सोच समझ कर कन्याओं के लिए गिफ्ट लेना चाहिए।

आईए जानते हैं ऐसी कौन सी चीज हैं जिन्हें आपको कभी भी कंजकों को उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए

पैनी नुकीली चीजें(Gifts to avoid during kanya Pujan)

संजय को हमें कोई भी नुकीली चीज उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए इससे उन्हें चोट लगने का खतरा रहता है जैसे कांच की चूड़ियां ,लोहे की नोक वाली हेयर क्लिप, चाकू, ब्लेड , रेजर आदि प्रकार की चीज हमें नहीं देनी चाहिए।

ना दे लोहे का सामान(Gifts to avoid during kanya Pujan)

कन्याओं को लोहे की चीज देने से बचे क्योंकि लोहे की चीज का सीधा कनेक्शन शनि ग्रह से जुड़ा होता है। तो अगर आप गिफ्ट के रूप में लोहे की चीज देंगे तो इससे शनि खराब हो सकता है और जीवन में कठिनाइयां बढ़ सकते है।

इस्तेमाल करी हुई चीज(Gifts to avoid during kanya Pujan)

कन्याओं को हमे उपहार के रूप में पुरानी इस्तेमाल करी चीज नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह देवी मां के रूप में आपके घर आती है तो उन्हें पुराना सामान देना उचित नहीं है।

न दे इस रंग का कपड़ा(Gifts to avoid during kanya Pujan)

अगर आप कंजकों को कपड़े देना चाहते है तो कभी भी काले रंग के कपड़े ना दे। काला रंग शुभ नहीं माना जाता तो इसलिए हमेशा लाल पीले, गुलाबी, नारंगी इत्यादि रंगों के कपड़े दे।

केवल पैसे न दें(Gifts to avoid during kanya Pujan)

अगर आप कन्याओं का पूजन कर रहे हो और भेंट के रूप में केवल पैसे दे रहे हैं तो यह उचित नहीं है। पैसों के साथ-साथ आपने कोई छोटा सा साधारण सा गिफ्ट भी दे सकते है अपनी सामर्थ के अनुसार l

प्लास्टिक का सामान(Gifts to avoid during kanya Pujan)

अगर आप भी कन्याओं को प्लास्टिक की बोतल या प्लास्टिक का बॉक्स देते है तो अबसे बिल्कुल ना दे क्योंकि प्लास्टिक से बनी हुई चीज को शुभ नहीं माना जाता ।

यह भी पढ़े: How to make dry fruits Laddu: गर्म कपड़े पहन लिए फिर भी नहीं जा रही ठिठुरन? आज से ही इन लड्डुओं को खाना कर दें शुरू

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सोचना और जानकारियों पर आधारित है. इस पर The Ink Post किसी भी बात का दावा नहीं करता।

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment