Fitkari benefits for tooth decay: बच्चों से लेकर बड़ों तक दांत खराब होने की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। इस समस्या के पीछे फास्ट फूड ,ज्यादा मीठा खाना, दिन में दो बार ब्रश न करना आदि प्रकार के कारण शामिल होते है। ऐसे में क्या आप जानते है कि फिटकरी कितने फायदेमंद साबित हो सकती है जी हां फिटकरी एक घरेलू इलाज है जिससे आप दांतों और मसूड़ों की समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुड होते है। यह पोषक तत्व दांतों की समस्या से राहत व उनमें मौजूद दर्द और कीड़ों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते है।

कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल? (Fitkari benefits for tooth decay)
एक कटोरे में एक गिलास पानी निकाल ले
फिर उसमें फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े को ऐड कर ले
इसके बाद पानी को अच्छी तरह उबाल ले और फिर इस पानी से कुल्ला कर लें।
इससे बैड ब्रेथ की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
दर्द से राहत से मिलेगा छुटकारा (Fitkari benefits for tooth decay)
मसूड़े और दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी ,दालचीनी और काला नमक को पीसकर एक पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को मसूड़ों और दांतों पर लगाने से दर्द में राहत मिल सकती है।
फिटकरी दांतों के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते है। ये दांतों में कीड़े लगने की संभावना को धीमा करती है, मसूड़ों को मजबूत बनाती है और मसूड़ों से खून आने की समस्या कम करती है। फिटकरी से दांतों का पीलापन दूर होता है और दांत सफेद और चमकदार बनते है। साथ ही, फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू भी दूर होती है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
