Firecrackers harmful for health: जानें पटाखों से होने वाली हानिकारक स्वास्थ्य समस्याएं, किस तरह कर सकते है बचाव? जान लें

Firecrackers harmful for health

Firecrackers harmful for health: दिवाली के त्योहार का इंतजार बेसब्री से सबको होता है चाहे फिर बच्चा हो या बड़ा। मिठाईयां पटाखें,नए कपड़ों के साथ यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लोगों में इतना उत्साह होता है की दिवाली आने से पहले ही वह पटाखे जलाना शुरू कर देते है , परंतु आप क्या जानते है कि यह पटाखे हमारे और प्रदूषण की सेहत के लिए कितने हानिकारक हो सकते है? कई बार इन पटाखों के कारण घर में परेशानी आ खड़ी होती है। तो अगर आप भी सिर्फ अपने घर में खुशियां चाहते है कोई परेशानी या किसी तरह की बीमारियां नहीं चाहते तो पटाखे जलाने से बचे या फिर सीमित मात्रा में ग्रीन पटाखे जलाएं। आइए आपको बताते है कि पटाखों का जहरीला धूआ हमारी सेहत पर किस तरह नुकसान डाल सकता है?

पटाखों में होता है हानिकारक केमिकल (Firecrackers harmful for health)

पटाखों के धुएं में सल्फर कॉपर जिंक और सोडियम जैसे कई हानिकारक तत्व पाए जाते हैं जो हवा के साथ मिलकर सांस केसरिया हमारे फेफड़ों में चले जाते हैं जिसके कारण कई लोगों को सांस की परेशानी होने लगती है। यह केमिकल हमारे पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी कई तरह का नुकसान पहुंचाते है।

WHO रिपोर्ट क्या कहती है? (Firecrackers harmful for health)

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में करीब 70 लाख लोग वायु प्रदूषण के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने साल 2018 में पब्लिश एक स्टडी में बताया कि पटाखों से एयर क्वालिटी पर असर पड़ता है, जिसका सीधा असर व्यक्ति के फेफड़ों और स्वास्थ्य पर पड़ता है।

पटाखों से होने वाली समस्याएं (Firecrackers harmful for health)

सांस की समस्या

पटाखे के धुएं से सबसे पहले फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है जिससे अस्थमा ब्रोंकाइटिस और सांस की तकलीफ जैसी हानिकारक समस्याएं पैदा होती है। क्योंकि पटाखे के धुएं में महीन PM2.5, जहरीली गैसें सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जो हमारे फेफड़ों की गहराई तक जाकर उनमें जलन और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करते है।

एलर्जी और त्वचा की समस्या

पटाखे के धुएं में मौजूद जहरीला तत्व हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते है जिससे जलन,खुजली,एलर्जी जैसी परेशानी पैदा होती है।

हार्ट की समस्या

पटाखों का धुआं और आवाज से हार्ट के पेशेंट को खतरा रहता है, क्योंकि पटाखे की तेज आवाज ब्लड सरकुलेशन और हार्ट बीट को बढ़ा देता है जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

कान के पर्दों का नुकसान

पटाखे की तेज आवाज से कान के पर्दों को नुकसान पहुंच सकता है जिसे सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

बरते ये सावधानियां (Firecrackers harmful for health)

पटाखे चलाते समय दूरी बनाए रखें

केवल ग्रीन पटाखे का है इस्तेमाल करें।

छोटे बच्चों और बुजुर्गों को पटाखों के धुएं से बचा कर रखें।

पटाखे जलाते समय मास्क और चश्मे का उपयोग जरूर करें।

यह भी पढ़े: Tips to get blessings of Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते है? तो प्रसाद में तैयार कीजिए यह भोग

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment