Eggs benefits: सर्दियां आ चुकी है और इस मौसम में अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है ? तो अपनी डाइट में आज से अंडे जोड़ले। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दी के मौसम में अंडा खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है। अंडे खाने से शरीर में गर्माहट, एनर्जी रहती है। हमेशा से ही लोगों के लिए अंडा प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन, मिनरल्स की मात्रा भी भरपूर होती है। जिससे आपकी बॉडी को सभी पोषक तत्व मिलते है।इतना ही नहीं यह आसानी से बनाया जा सकता है यह जल्दी बनने वाला एक फूड ऑप्शन है जिसे हर कोई बना सकता है, सुबह के नाश्ते में या रात के खाने में ।
हम सब यह तो जानते है कि अंडे हमारी सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते है लेकिन क्या आपको पता है कि अंडों से असल में हमें क्या-क्या फायदे मिलते है? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यही बताएंगे कि अगर आप रोजाना एक महीने तक लगातार अंडे खाएंगे तो आपके शरीर में कौन-कौन से बेहतरीन बदलाव आ सकते है।
मसल्स डेवलपमेंट(Eggs benefits)
अंडा प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स माना जाता है, नियमित रूप से खाने से बॉडी के मसल्स डेवलपमेंट में मदद मिलती है। अंडों में मौजूद जरूरी एसिड मसल्स डेवलपमेंट के लिए फायदेमंद रहते है।
हार्ट हेल्थ(Eggs benefits)
अंडों में कालीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा होती है जो हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करती है। रोजाना एक अंडा खाने से हार्ट हेल्थ में सुधार देखने को मिलता है।
दिमाग और आंखों के लिए फायदेमंद(Eggs benefits)
अंडों में कोलीन की मात्रा भरपूर होती है यह पोषक तत्व हमारे ब्रेन की फंक्शनिंग, मेमोरी, मूड रेगुलेशन के लिए बेहद जरूरी होता है। साल 2023 में स्टडी में सामने आया की कोलीन ब्रेन को एक्टिव और फोकस रखने में मदद करता है।
इसके अलावा अंडों के अंदर पाए जाने वाला पीला भाग आंखों के लिए सुरक्षा का काम करता है। यह रोशनी से होने वाला नुकसान वह उम्र के साथ होने वाली विजन की कमी से बचाने में मदद करता है।
वजन कंट्रोल में मदद(Eggs benefits)
अगर आप अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में एंड को जरूर शामिल करें रोजाना नियमित रूप से खाने से वजन कम करने या उसे बनाए रखने में मदद मिलती है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद(Eggs benefits)
अंडे खाने से सिर्फ हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ में ही सुधार नहीं आता बल्कि हमारी त्वचा और स्किन भी सुधरता है अंडों के अंदर बायोटीन विटामिन डी और अमीनो एसिड पाया जाता है जो हमारी स्किन और बालों और नाखूनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बायोटीन बालों को मजबूत बनाता है वही प्रोटीन कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिससे हमारे स्क्रीन स्मूथ एंड ग्लोइंग बनती है।
कितने अंडे खाएं एक दिन में(Eggs benefits)
अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि एक दिन में कितने अंडे खाना फायदेमंद रहता है एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप एक दिन में दो से तीन अंडे खा सकते हैं बिना किसी नुकसान के लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल या वजन को लेकर परेशान लोगों को दो या तीन अंडों की सफेदी और एक जर्दी तक ही सीमित रहना चाहिए।
यह भी पढ़े: caffeine withdrawal Cause Headache: चाय-कॉफी न मिलने पर क्यों होने लगता है सिरदर्द? क्या जानते हैं इसका कारण
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
