Dev Deepawali in Banaras: अगर आप भी बनारस में देव दीपावली का त्यौहार का आनंद उठाना चाहते हैं तो यह जानकरी आपके लिए बहुत ही शानदार है ।
देव दीपावली का त्यौहार दिवाली के 15 दिन बाद मनाया जाता है मुख्यतः इस त्योहार को बनारस में मनाया जाता है। बनारस उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही पुराना शहर है देव दीपावली का त्योहार काशी की संस्कृति को दर्शता है वैसे तो देश में और खास उत्तर प्रदेश में बहुत ही शहरों में देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है पर बनारस जैसी देव दीपावली देश में कहीं मानाने को नहीं देखा जाता। बनारस में बहुत सारे घाटो पे यह देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है । कुछ मुख्य घाट है दशाश्वमेध घाट, ललिता घाट,अस्सी घाट,नमो घाट ।
घाट पर आरती का समय?
देव दीपावली के दिन बनारस के सभी घाटों पर दिये जगमगायेंगे खस्तौर से जिसके लिए आगमन का समय 5:15 से 5:45 बजे तक रखा गया है। इस तरह ललिता घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का कार्यक्रम 6:00 से 7:00 बजे तक विशेष रूप से रखा गया है।
चेत सिंह घाट पर किया गया आयोजन
इसके साथ ही चेत सिंह घाट पर 3डी शो का कार्यक्रम रखा गया है इसमें 3 शो होंगे जिसका समय है – 6:15, 7:15, 8:15 रखा गया है । इस कार्यक्रम के बाद ललिता घाट पर आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया जो लगभाग 8:00 बजे बजे के करीब शुरू होगा ।
थीम?
अलग-अलग घाटों पर अलग-अलग थीम पर 3 डी शो , लेजर शो होंगे। जिसका समय शाम 6:15 से 6:40 तक सुनिश्चित किया गया है।
इसके साथ ही साथ घाटों की सजावत भी अलग-अलग थीम पर होगी जैसे दशाश्वमेध और राजघाट पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई जाएगी। इसके अलावा नारी सशक्तिकरण जैसे थीमो पर घाट को सजया जाएगा ।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए