Dandruff myths: आज कल बड़े हो या छोटे बालों की समस्या सबके लिए आम हो गई है। प्रदूषण, तनाव , केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, बालों की देखभाल न करना आदि प्रकार के कारण शामिल होते है जिसकी वजह से बाल टूटना, सफेद होने और डैंड्रफ जैसे समस्याएं पैदा हो जाती है।
इसी वजह से लोग डैंड्रफ जैसी बड़ी समस्या को नजरअंदाज कर देते है जिसका परिणाम समय के साथ बालों के लिए हानिकारक हो जाता है।
क्या होता है डैंड्रफ? (Dandruff myths)
डैंड्रफ एक सफेद और पीले रंग की परतदार फ्लेक्स होता है जो लगातार बालों से झड़ता रहता है। हमारी स्कैल्प में नेचुरल यीस्ट यानि फंगस होता है जिसके मात्रा बढ़ने से स्कैल्प से झड़ने लगता है जिसे हम सब डैंड्रफ बुलाते है। इस समस्या से परेशान लोग के स्केल पर लगातार खुजली और ड्राइनेस महसूस होती रहती है। डैंड्रफ के दो टाइप होते है – ड्राई डैंड्रफ और ऑयली डैंड्रफ। ड्राई डैंड्रफ में स्कैल्प सुखी रहती है और सिर से सफेद परत झड़ती रहती है वहीं ऑयली डैंड्रफ के स्कैल्प चिपचिपी रहती है और पीली परत झड़ती है।
आईए जानते है डैंड्रफ से जुड़े मिथक (Dandruff myths)
गंदे बालों में होती है यह समस्या
कई लोग मानते है कि सिर्फ गंदे बालों में ही डैंड्रफ की समस्या होती है। पर ऐसा नहीं है इस समस्या का कारण बालों में मौजूद फंगस, ऑयली स्कैल्प,और सुखी त्वचा भी हो सकता है।
ऑयली स्कैल्प में डैंड्रफ नहीं होता
कई लोगों का ऐसा मानना है कि सिर में जरा तेल होने से डैंड्रफ नहीं होता लेकिन असल में ऐसा नहीं है। हमारे बालों में मौजूद फंगस तेल से ही पनपता है और उसे ही पसंद करता है। जब सिर ज्यादा तेल बनता है तो स्कैल्प ओली हो जाता है और फिर पीले रंग का डैंड्रफ बनने लगता है।
साथ रहने से बढ़ता है डैंड्रफ
डैंड्रफ किसी के छूने या साथ बैठने से नहीं फैलता है, यह कोई संक्रमण की बीमारी नहीं है बल्कि बालों की समस्या है।
हेयर ऑयलिंग है डैंड्रफ का इलाज
कई लोगों को लगता है कि सर में तेल लगाने से डैंड्रफ खत्म हो जाता है तो लोग ज्यादा तेल लगाना शुरू कर देते हैं परंतु हकीकत में ज्यादा तेल लगाने से फंगस और बढ़ जाता है इसलिए ऑयलिंग मात्रा में ही करें।
सर्दियों में होता है डैंड्रफ
कई लोग मानते हैं कि डैंड्रफ से सर्दियों में ही होता है और इस परेशानी को नजर अंदाज कर देते हैं, परंतु मौसम से डेंड्रफ का कोई लेनदेन नहीं है इसलिए अपने बालों की देखभाल नियमित रूप से करें।
खानपान का असर
कई लोग ऐसा मानते हैं कि हमारे खानपान का असर हमारी त्वचा और हमारे बालों पर दिखता है और इसीलिए वह संतुलित आहार और खूब पानी पीना शुरू कर देते हैं जिससे इस परेशानी से बच सके पर यह धारणा बिल्कुल गलत है।
यह भी पढ़े: Methi Ladoo for winters: इस सर्दी स्वाद और पौष्टिक लडडू बनाकर सभी दर्दों को करे बाय-बाय; जानले रेसिपी
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
