Cancer in children: बच्चों में पहचाने कैंसर के लक्षण; जानें किन से हो है कैंसर

Cancer in children: कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसका खतरा हर उम्र के लोगों को हो रहा है। समय पर इसके लक्षण जानने पर और इलाज कराने पर इस बीमारी से बचा जा सकता है। कैंसर कई प्रकार के होते है और हर उम्र के के लोगों को अपना शिकार बनाते है। परंतु आजकल बच्चों को भी कैंसर की गंभीर बीमारी की शिकायतें आने लगी है, हालांकि बच्चों में कैंसर की बीमारी बड़ों की तुलना में कम देखी जाती है। परंतु इसके बारे में लोगों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है इसी कारण हर साल 7 नवंबर को नेशनल कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है जो लोगों को जागरूक और कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जानकारी देने में मदद करता है।

बच्चों में कैंसर का कारण?(Cancer in children)

आजकल बच्चों में भी कैंसर के केसेस बहुत देखे जा रहे है हालांकि बड़ों की तुलना में यह कम मात्रा में देखे जाते है परंतु यह पता होना आवश्यक है कि बच्चों की कम उम्र के कारण कुछ ट्यूमर की वजह से सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ता है। बच्चों में कैंसर की बीमारी आमतौर पर लाइफस्टाइल से संबंधित नहीं होती है यह तो उनके जीवन में शुरुआती दौर में होने वाले जेनेटिक चेंज के कारण होती है जिसका कोई स्पष्ट कारण बताना कठिन है।

बच्चों में देखे जाने वाले कैंसर के नाम(Cancer in children)

बच्चों में अक्सर ल्यूकेमिया, ब्रेन और रीड की हड्डी के ट्यूमर, लिंफोमा, न्यूरोब्लास्टोमा, हड्डियों के कैंसर जैसे कैंसर के प्रकार शामिल है।

लक्षण(Cancer in children)

बच्चों में जल्दी कैंसर के लक्षण पता करना मुश्किल है। परंतु कुछ लक्षणों को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

बच्चों को लगातार बुखार
थकान
बिना किसी कारण के वजन घटना
शरीर की किसी हिस्से में सूजन
हड्डियों में दर्द
अचानक विशन परिवर्तन

किस तरह करें इलाज(Cancer in children)

पिछले कुछ सालों में कीमोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, सटीक दवाइयां, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन और बेहतर सर्जिकल टेक्नोलॉजी के कारण बच्चों में कैंसर के इलाज में काफी बदलाव आया है। माता-पिता और अन्य संबंधित लोगों को इन सब के बारे में जागरूक होना बेहद आवश्यक है इससे शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने में वह उसका ठीक से इलाज करने में सुधार आता है।

यह भी पढ़े:What is diabetic neuropathy disease: बढ़ते शुगर लेवल को कंट्रोल करें; जाने क्या है डायबिटिक न्यूरोपैथी की परेशानी?

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment