Benefits of tomatoes: टमाटर सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं बढ़ता बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। ऐसे में कई लोग इसके फायदे से अनजान है वह सिर्फ टमाटर को एक अच्छी सब्जी मानते हैं परंतु टमाटर में पाए जाने वाले कुछ ऐसे तत्व जैसे विटामिन सी, लाइकोपीन और एसिड गुण हैं जो हमारे त्वचा पर निखार लाने के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
आजकल लोग अपनी त्वचा पर निखार लाने के लिए ना जाने कितने महंगे महंगे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं इन केमिकल प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए कुछ समय तो त्वचा निखरती है परंतु लॉन्ग टर्म निखार नहीं आ पाता। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए टमाटर के फायदे गिनवाने वाले हैं जो हमारी त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है। टमाटर के यह तत्व चेहरे पर चमक लाते है।
टमाटर का फेस पैक(Benefits of tomatoes)
त्वचा को निकालने के लिए आप टमाटर का फेस पैक बना सकते है। सबसे पहले टमाटर को पीसकर उसका रस निकालने फिर उसमें एक चम्मच दही या फिर शहद मिला ले इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर कर अपने चेहरे पर लगाए कम से कम 15 से 20 मिनट उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले।
टमाटर फेस स्क्रब(Benefits of tomatoes)
स्क्रबिंग करने से चेहरे पर ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स व डेड सेल्स निकलते है। टमाटर का स्क्रब बनाने के लिए पहले टमाटर को गूंद ले फिर उसमें बेसन या फिर हल्की सी चीनी मिला ले। उसके बाद धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मसाज करें, 20 मिनट लगाने के बाद चेहरे को धो ले।
टोनर(Benefits of tomatoes)
स्किन को निकालने के लिए टमाटर के टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि टमाटर में लाइकोपीन और विटामिन सी होता है जो चेहरे पर दाग- धब्बे कम करता है। टमाटर का रस निकालकर सीधा अपने चेहरे पर अप्लाई कर ले।
फायदे जाने(Benefits of tomatoes)
1 टमाटर हमारे चेहरे पर चमक और निखार लाता है क्योंकि उसमें विटामिन सी और लाइकोपिन तत्व मिलते हैं जो चेहरे की डलनेस को काम करते हैं और नेचुरल ग्लो लाते है।
2 टमाटर में लाइकोपीन होता है जो सूरज से आने वाली हानिकारक रेडिएशन UV रेडिएशन से बचाता है और टैनिंग हटाने में भी मदद करता है।
3 टमाटर में एसिडिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा से ऑयल निकलते है और पोर्स को साफ करते है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
